हाल ही में कार्तिक आर्यन ने जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो हैवी वर्कआउट भी करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कार्तिक के पीछे एक लेडी भी जिम करते हुए दिखाई दे रही हैं। लोग एक्टर को देखने की बजाय उनके बराबर में जिम कर रही दादी को देख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है।
मुरलीकांत भारतीय सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे। खास बात ये है कि 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में उन्हें गोली भी लगी थी। बताया जा रहा है कि मूवी 14 जून को रिलीज होगी।