सबसे दिलचस्प बात ये थी की वहां जाकर वरुण धवन ने अपने सबसे फैवरेट चैंपियन रैस्लर ट्रिपल एच से मुलाकात की। बता दें भारत में ट्रिपल एच के काफी फैन्स हैं और उनमें से एक वरुण धवन भी हैं। वरुण ने इवेंट में ट्रिपल एच, जिंदर महल, सशा बैंक्स से भेंट की और कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
वरुण ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- With the game #HHH #legend. Thank you for the seats hunter @tripleh.
इसके बाद ट्रिपल एच ने भी वरुण के साथ की कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर की और लिखा- आपसे मिलकर अच्छा लगा। उम्मीद है आपको WWE के रिंग में पहली बार आकर अच्छा लगा होगा।
इसके अलावा वरुण ने जिंदल महल के साथ भी एक फोटो पोस्ट को शेयर कर उसपर लिखा की वे काफी विनम्र और जमीन से जुड़े शख्स हैं। एक्टर ने उन्हें मॉडर्न डे महाराजा भी कहा। वरुण ने कहा कि वे यकीनन WWE में सक्सेस डिजर्व करते हैं।
वरुण ने सशा बैंक्स के साथ भी एक फोटो शेयर की और लिखा कि वे बहुत खूबसूरत हैं और कड़े भी। एक्टर इवेंट में जाकर इतने खुश थे कि उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किा और मैच के दौरान मौजूद क्राउड की चर्चा की। वरुण ने कहा कि उन्हें शो में काफी मजा आया।
बता दें इन दिनों वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म अक्टूबर के शूट्स में व्यस्त थे। सुजीत सरकार की ये फिल्म दिल्ली की एक कपल की लव स्टोरी है जो जूही चतुर्वेदी द्वारा लिखी गई है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। अक्टूबर की आखिरी शूटिंग मनाली में खत्म हुई है।