दरअसल, ये मामला है साल 2006 का। डायरेक्टर कल्पना लाजमी ‘चिंगारी’ नाम की फिल्म बना रही थीं। फिल्म में सुष्मिता सेन लीड रोल में थीं और मिथुन चक्रवर्ती विलेन बने थे। इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के सतारा में शुरू हुई थी। लेकिन सेट पर पहले ही दिन सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद डायरेक्टर ने दोनों को समझाया और शूटिंग शुरू की। फिल्म में सुष्मिता और मिथुन के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया जाना था। ऐसे में सीन से पहले सुष्मिता काफी डरी हुई थीं। ऐसे में डर के कारण कई टेक होते चले गए।
उसके बाद जब फाइनल टेक हुआ तो सुष्मिता गुस्से में आकर सेट छोड़कर अपनी वैनिटी वैन में चली गईं। सब हैरान रह गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सुष्मिता को इतना गुस्सा आ गया। जब फिल्म की डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने सुष्मिता ने गुस्से का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि शॉट के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया। डायरेक्टर ने उन्हें समझाया कि अक्सर इंटीमेट सीन के दौरान ऐसा हो जाता है लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी।
उसके बाद ये खबर मीडिया में आ गई। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही थी। ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती दुखी हो गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म छोड़ने तक का फैसला कर लिया था। लेकिन डायरेक्टर के समझाने पर दोनों ने किसी तरह फिल्म ‘चिंगारी’ की शूटिंग पूरी की। इसके बाद शूटिंग पूरी होने के बाद सुष्मिता ने बयान दिया कि ‘मुझे समझने में गलती हो गई थी। मैं मिथुन जी की बहुत इज्जत करती हूं।’ लेकिन तब तक मिथुन चक्रवर्ती की इमेज खराब हो चुकी थी।