scriptअमिताभ के साथ गाने में बोल्ड सीन देने पर रात भर रोई थी यह एक्ट्रेस | When Smita Patil wept whole night after give bold scene with Amitabh | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ के साथ गाने में बोल्ड सीन देने पर रात भर रोई थी यह एक्ट्रेस

सीन उन्होंने फिल्म ‘नमक हलाल’ के दौरान दिया था। हालांकि यह सीन करने के बाद फिल्म की अभिनेत्री बहुत रोई थी

Oct 09, 2018 / 04:53 pm

Mahendra Yadav

Amitabh bachchan

Amitabh bachchan

महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड और टीवी दोनों पर पूरी तरह से सक्रिय हैं। टीवी पर उनका गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 10वां सीजन प्रसारित हो रहा है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ठग्स आॅफ हिंदोस्तां’ में नजर आएंगे। अमिताभ ने फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं दिए हैं। हालांकि उन्होंने रोमांटिक सीन काफी दिए हैं। ऐसा ही सीन उन्होंने फिल्म ‘नमक हलाल’ के दौरान दिया था। हालांकि यह सीन करने के बाद फिल्म की अभिनेत्री बहुत रोई थी।

गाने की शूटिंग में असहज हो गई थी अभिनेत्री:
वर्ष 1982 में आई फिल्म ‘नमक हलाल’ में अमिताभ के साथ अभिनेत्री स्मिता पाटिल लीड रोल में थीं। फिल्म में एक गाना था ‘आज रपट जाएं तो’। इस गाने में स्मिता को पानी में भीगते हुए अमिताभ के साथ शूटिंग करनी थी। स्मिता पाटिल इस गाने की शूटिंग के दौरान सहज महसूस नहीं कर रही थीं।

अमिताभ के साथ गाने में बोल्ड सीन देने पर रात भर रोई थी यह एक्ट्रेस

अमिताभ ने की समझाने की कोशिश:
अभिनेत्री स्मिता पाटिल उस समय ज्यादातर आर्ट फिल्मों में सादे रोल करती थीं। फिल्म ‘नमक हलाल’ उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी। स्मिता इस फिल्म के गाने ‘आज रपट जाएं तो..’ को शूट करने में झिझक रही थीं। उनकी झिझक को दूर करने के लिए अमिताभ ने स्मिता से काफी देर बात की।

अमिताभ के साथ गाने में बोल्ड सीन देने पर रात भर रोई थी यह एक्ट्रेस

गाना शूट करने के बाद रात भर रोती रहीं:
अमिताभ के समझाने के बाद स्मिता पाटिल ने गाना तो शूट कर लिया। लेकिन गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद स्मिता को अहसास हुआ कि उनसे कुछ गलती हो गई है। दरअसल स्मिता को लगा कि ऐसे सीन उनके अब तक के कॅरियर से एकदम अलग है और उनके फैन इसे पसंद नहीं करेंगे। इसी बात को लेकर वह पूरी रात रोती रही।

अमिताभ के समझाने पर पूरी की फिल्म की शूटिंग:
इसके बाद जब स्मिता अगले दिन शूटिंग पर पहुंची तो अमिताभ ने उनकी हालत देखकर माजरा समझ लिया। स्मिता ने कमर्शियल फिल्मों में काम ना करने का मन बना लिया। वहीं अमिताभ ने स्मिता को गाने में बरसात और भीगे बदन की जरूरत को समझाया। अमिताभ के समझाने के बाद स्मिता ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ के साथ गाने में बोल्ड सीन देने पर रात भर रोई थी यह एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो