scriptजब जया भादुड़ी को ‘ज़ंजीर’ की कहानी सुनाने फ्लैट पर पहुंच गए थे सलीम खान | When Salim Khan reached the flat to tell the story of 'Chain' to Jaya | Patrika News
बॉलीवुड

जब जया भादुड़ी को ‘ज़ंजीर’ की कहानी सुनाने फ्लैट पर पहुंच गए थे सलीम खान

सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को कई फिल्में दिलवाने में मदद भी की थी। एक ऐसा ही किस्सा सलीम खान ने जया भादुड़ी को लेकर भी सुनाया था जब वह फिल्म की कहानी सुनाने के लिए एक्ट्रेस के फ्लैट तक पहुंच गए थे।

Jan 19, 2022 / 05:31 pm

Sneha Patsariya

zanjeer.jpg
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। आज उन्हें सदी के महानायक के नाम से जाना जाता है। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की किस्मत सलीम-जावेद की ‘जंजीर’ से ऐसी बदली कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन मशहूर कलाकारों में नहीं गिने जाते थे, लेकिन ‘जंजीर’ की रिलीज के बाद उनकी किस्मत चमक गई।
फिल्म ‘जंजीर’ के बारे में यह बात तो हर कोई जानता है कि इसे कई बड़े कलाकारों ने ठुकराया था, जिसके बाद सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को इसके लिए फाइनल किया था लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म ‘जंजीर’ की हीरोइन की कास्टिंग भी आसान नहीं थी। असल में लेखक सलीम-जावेद यह बात अच्छी तरह से जानते थे कि फिल्म ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन के अपोजिट कोई भी बड़ी अदाकारा काम नहीं करेगी क्योंकि वो एक बड़े स्टार नहीं थे और साथ ही फिल्म में हीरोइन का किरदार उतना दमदार भी नहीं था। तब सलीम साहब जया बच्चन को फिल्म की कहानी सुनाने उनके फ्लैट पर पहुंच गए थे।
amita.jpg
सलीम खान ने बताया था कि अमिताभ बच्चन को कहानी दिलाने में हमने कई जगह मदद की थी। वो उस समय इतना बड़ा नाम नहीं हुआ करते थे। फिल्म ज़ंजीर की बात करें तो मैं अमिताभ को लेने का तो मन बना ही चुका था, लेकिन जया को लेकर थोड़ा डाउट था। मैं जया जी को फिल्म की कहानी सुनाने उनके फ्लैट पर पहुंच गया था। मुझे लगा था कि वो इस बात पर बिल्कुल भी फिल्म रिजेक्ट नहीं करेगी कि उनके सामने कौन हीरो है? मैंने उन्हें फिल्म की पूरी कहानी सुनाई तो उन्होंने पूछा कि इसमें मेरा क्या है?
सलीम खान ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे पता है कि इस फिल्म में आपके लिए कुछ भी नहीं है लेकिन इस फिल्म के अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। मुझे उम्मीद है कि आप उनके लिए यह फिल्म जरूर करेंगी।’ जया भादुड़ी समझ गई कि सलीम खान क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कह दी और यह रिलीज के बाद बहुत बड़ी हिट साबित हुई।
यह भी पढ़ें

राजेश खन्ना की ‘आन मिलो सजना’ की शूटिंग बार-बार हो जाती थी कैंसल; दिलचस्प है वजह

jaya-bhaduri.jpg
बता दें फिल्म ‘जंजीर’ 11 मई, 1973 को रिलीज हुई। इसके बाद अमिताभ और जया ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली। शादी से पहले या बाद, हर समय जया, अमिताभ संग साथ खड़ी रहीं। दोनों के सामने वह दौर भी आया जब ऐसा लगने लगा था कि कहीं दोनों अलग न हो जाएं. वजह थीं- रेखा। अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब जया भादुड़ी को ‘ज़ंजीर’ की कहानी सुनाने फ्लैट पर पहुंच गए थे सलीम खान

ट्रेंडिंग वीडियो