हाल ही में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के प्रमोशन के दौरान एक टीवी शो पर बताया था कि एक नाइट क्लब में लड़कियों के साथ डांस करते समय किसी ने उन्हें जोरदार मुक्का मारा था। जिसके बाद उन्हें अपनी पत्नी से कैमरे के सामने माफी मांगनी पड़ी थी क्या था पूरा किस्सा हम आपको बताते हैं।
दरहसल साल 1994 में सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी काफी बड़ी हिट रही थी। सैफ अली खान एक नाइट क्लब में फिल्म की सक्सेस पार्टी अटेड रहे थे। तभी एक फीमेल फैन ने उनके साथ डांस करने की रिक्वेस्ट की। सैफ ने उसकी बात मान ली और वहीं डांस करने लगे। पर, यह बात उस लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आई और सैफ के साथ उसकी बहस हो गई। इतना ही नहीं दोनों लड़कियों में से एक के ब्वॉयफ्रेंड की सैफ से बहस हो गई और उस लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने सैफ को एक मुक्का तक मार दिया। गहमागहमी के बाद वहां काफी हंगामा हो गया।
ये वो वक्त था जब सैफ और अमृता पति पत्नी थे। एक बार सैफ नाइट क्लब गए थे। सैफ तब अमृता से इस कदर प्यार करते थे कि कैमरे के सामने आकर उन्होंने पब्लिकली कहा कि इन सबमें उनकी गलती नहीं है, ताकि उन्हें यकीन हो जाए। उन्होंने यहां तक कहा था कि भविष्य में भी वह इस तरह के सिचुएशन से दूर रहेंगे। बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह (Saif Ali Khan and Amrita Singh) 2004 में अलग हो गए थे. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम (Ibrahim) हैं।