Holi 2020: अमिताभ बच्चन के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं शिल्पा शेट्टी, देखें मजेदार वीडियो ये वीडियो फिल्म ‘सिलसिला’ का है। वीडियो में जया अभिनेत्री रेखा को पहली होली की मुबारकबाद दे रही हैं और दोनों एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और ख़ुशी-ख़ुशी होली की बधाई दे रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन लिखा है Holi = Happiness. #HappyHoli2019 #Silsila
बता दें फिल्म सिलसिला (Silsila) में रेखा, जया और अमिताभ ने एक साथ काम किया था। तीनों की जोड़ी की ये आखिरी फिल्म थी। इसके बाद तीनों ने कभी भी एक साथ काम नहीं किया।अमिताभ-जया-रेखा के लव ट्रायंगल वाली फिल्म सिलसिला को लोगों ने खूब पसंद किया था।
फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर आधारित थी। फिल्म में अमिताभ-रेखा और जया के रिश्ते में उलझन को बखूबी दिखाया गया था। साल 1981 में आई इस फिल्म के गाने रंग बरसे ने धमाल ही मचा दिया था। हर साल होली के त्योहार पर ये गाना खूब बजाया जाता है।