जब फिल्म ‘हम पांच’ की शूटिंग हो रही थी बात उन दिनों की है जब 1980 में मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम पांच’ की शूटिंग हो रही थी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, संजीव कुमार, राज बब्बर और अमरीश पुरी लीड रोल में थे। फिल्म का निर्माण अनिल कपूर के पिता सुरेंद्र कपूर और भाई बोनी कपूर कर रहे थे। फिल्म में अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती का जो किरदार था वो निभाना चाहते थे।
लेकिन उस समय उनके पिता की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उन्हें एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत थी। इसलिए उन्होंने मिथुन का रोल अनिल कपूर को देने से मना कर दिया और अनिल कपूर से कहा कि ये घर की फिल्म है। ऐसे में वो इसमें रोल करने की बजाय जिम्मेदारी संभालें। उन्होंने अनिल से कहा कि तुम्हें पूरी स्टारकास्ट का ध्यान रखना है। उनका खाना-पीना, रहना, आना, जाना और सेट तैयार होने पर उन्हें बुलाना जैसी सारी जिम्मेदारियां संभालनी हैं।
हीरो बनने गए बन गए स्पॉट बॉय इसके बाद स्टारकास्ट और यूनिट को चाय वगैरह देना, नाश्ता देना और रोज सुबह मिथुन चक्रवर्ती को जगाने का काम भी अनिल कपूर करते थे। इस तरह अनिल पिता के पास हीरो बनने गए थे, लेकिन स्पॉट बॉय बन गए थे। एक समय बाद अनिल कपूर को फिल्म ‘वो सात दिन’ मिली थी।
बता दें कि अनिल कपूर वो स्टार हैं जिन्होंने एंग्री यंगमैन से लेकर कॉमेडी तक का किरदार पर्दे पर बड़े बखूबी से निभाया। अपनी अदाकारी के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वहीं, अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर इतना सजग रहते हैं कि उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हजारों-लाखों लोग फिट रहने और एक्सरसाइज करने के लिए उनसे प्रेरित होते हैं।
बता दें कि अनिल कपूर वो स्टार हैं जिन्होंने एंग्री यंगमैन से लेकर कॉमेडी तक का किरदार पर्दे पर बड़े बखूबी से निभाया। अपनी अदाकारी के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। वहीं, अनिल कपूर अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। वह ऐसे एक्टर हैं जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हजारों-लाखों लोग फिट रहने और एक्सरसाइज करने के लिए उनसे प्रेरित होते हैं।