कई सालों पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने मुंबई पुलिस में यह एफआईआर दर्ज करवाई थी कि सोशल मीडिया पर उनके और उनके शो ‘सत्यमेव जयते के’ नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। फेसबुक पर एक संदेश के माध्यम से उनके और शो के नाम पर Humanity Trust के लिए डोनेशन मांगा जा रहा था। संदेश के अनुसार यह पैसा मस्जिद के निर्माण और मुस्लिम युवाओं की बेहतरी के लिए उपयोग किया जाना था।
आमिर ने अपने ऑफिशियल एकाउंट पर इस बात का स्पष्टीकरण दिया था कि यह संदेश पूरी तरह से गलत और निराधार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने इसे लेकर तुंरत ही मुंबई पुलिस कमिशनर और ज्वाइंट कमिश्नर से मुलाकात भी की थी।