scriptजब राजेश खन्ना ने अपने अफेयर्स पर बोला, ‘डिंपल कपाड़िया वापसी थी और टीना मुनीम घावों के लिए बाम’ | What Rajesh Khanna said on his marriage and affair with Tina Munim | Patrika News
बॉलीवुड

जब राजेश खन्ना ने अपने अफेयर्स पर बोला, ‘डिंपल कपाड़िया वापसी थी और टीना मुनीम घावों के लिए बाम’

दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी वापसी के रूप में की थी और टीना मुनीम उनके घावों के लिए बाम की तरह थीं। बताया जाता है कि उनकी शादी में हमेशा तनाव रहा और उनके अफेयर्स से उन्हें हमेशा असंतोष रहा। राजेश और डिंपल की शादी में तूफान टीना मुनीम से अफेयर के चलते आया।

Aug 09, 2021 / 10:14 pm

पवन राणा

rajesh_khanna.png

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया से शादी और अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। डिंपल राजेश की बड़ी फैन थीं और जब एक्टर ने उन्हें शादी के लिए प्रस्ताव दिया, तो वे इंकार नहीं कर पाईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजेश एक जमाने में टीना मुनीम के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे। वे न तो डिंपल के साथ खुश थे औ न ही टीना के साथ संतुष्ट। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि डिंपल से शादी मेरी वापसी थी और टीना मुनीम घावों के लिए बाम।’

राजेश-टीना के अफेयर के चर्चे आम
रिपोर्ट्स के अनुसार, डिंपल कपाड़िया और राजेश की शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। राजेश ने अपने से 15 साल छोटी डिंपल से शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था,’मेरे लिए राजेश खन्ना से शादी करना बहुत बड़ी बात थी। मेरे लिए ये मेरी करियर में सफलता से ज्यादा बड़ी बात थी। मैं उनकी बड़ी फैन हुआ करती थी। मेरे लिए ये सपना सच होने जैसा था। हालांकि राजेश का सुपर स्टारडम और डिंपल से शादी जल्दी ही फीकी पड़ने लगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि राजेश ने 80 के दशक में अपनी मूवीज के फ्लॉप होने के चलते शराब में डूबना शुरू कर दिया। इस दौरान भी डिंपल ने उनका साथ नहीं छोड़ा, जबकि राजेश ने टीना मुनीम में सहारा देखना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजेश खन्ना के इस शर्त के ना मनाने से डिंपल कपाड़िया कभी नहीं कर पाईं तलाक के पेपर्स साइन

डिंपल फिर कभी नहीं गई ‘आशीर्वाद’
कहा जाता है कि जब फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए राजेश और टीना मुनीम मॉरीशस गए थे। उस दौरान उनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे। डिंपल भी वहां पहुंच गईं। जब उन्हें इस अफेयर के बारे में पता चला, तो वे बिना किसी को बताए बीच में ही मुंबई वापस लौट आईं। इसके बाद वह कभी भी राजेश खन्ना के बंगले ‘आशीर्वाद’ में नहीं गई।

यह भी पढ़ें

डिंपल कपाड़िया संग शादी ठीक ना चलने की राजेश खन्ना ने बताई थी वजह, कहा था- ‘पति में ढूंढती थीं पिता’

टीना ने छोड़ा साथ
साल 1985 में इंडिया टुडे से एक इंटरव्यू में डिपल ने कहा,’जिस दिन मेरी और राजेश की शादी हुई, उसी दिन हमारे घर की खुशियां चली गईं।’ राजेश और टीना ने अपना रिलेशन सार्वजनिक कर दिया और डिंपल का झुकाव सनी देओल की तरफ हो गया। हालांकि राजेश, डिंपल को तलाक देने के लिए इसलिए तैयार नहीं थे कि वे दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को लेकर चिंतित थे। टीना इस बात से बहुत खफा हो गईं और राजेश को छोड़ दिया। राजेश न तो डिंपल से शादी करके खुश थे, न ही टीना मुनीम से रिलेशनशिप में संतुष्ट। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि,’ मैंने डिंपल से शादी रिबाउंड के चलते की और टीना मेरे जख्मों पर बाम की तरह थी।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब राजेश खन्ना ने अपने अफेयर्स पर बोला, ‘डिंपल कपाड़िया वापसी थी और टीना मुनीम घावों के लिए बाम’

ट्रेंडिंग वीडियो