अमिताभ बच्चन ने पूछा तुम्हारा नाम क्या है बसंती? हेमा मालिनी बोलीं- ‘साला नौटंकी…
केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी से पूछते हैं- ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ तो वहीं, हेमा मालिनी बोलतीं हैं – ‘साला नौंटकी।
नई दिल्ली: फेमम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 (KBC- 13) में इस बार आपको हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हेमा मालिनी (Hema Malini) बैठीं नजर आएंगी। उनके साथ फिल्म ‘शोले’ के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) भी दिखाई देंगे। शो में तीनों मिलकर खूब मस्ती करते नजर आएंगे।
दरअसल शो केबीसी 13 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी से पूछते हैं- ‘तुम्हारा नाम क्या है बसंती?’ तो वहीं, हेमा मालिनी बोलतीं हैं – ‘साला नौटंकी जब देखो ड्रामा करता है।
शोले फिल्म का वो डायलॉग आपको बता दें कि ये शोले फिल्म का वो डायलॉग है जो अमिताभ बच्चन जय बन कर वीरू यानी धर्मेंद्र को कहते हैं।लेकिन जब हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के नाम पूछने पर ये लाइन बोली तो, खुद बिग बी ये सुनकर जोर जोर से हंस पड़े। वहीं, रमेश सिप्पी भी ठहाका मार कर तालियां बजाने लगते हैं। वहीं, इस शो में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के भी कई सीन्स री-क्रिएट करते और डायलॉग्स बोलते दिखेंगे। इसके अलावा हेमा और अमिताभ ‘दिलबर मेरे’ गाने पर भी थरकते नजर आएंगे।
इस वीडियो को सोनी के ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा गया-‘बसंती का मनमोहक अंदाज औऱ वही अनोखे डायलॉग्स एक बार फिर होंगे आपके सामने। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें हेमा मालिनी शोले से धर्मेंद्र के डायलॉग्स भी बोलती दिखती हैं– ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।’ वहीं अमिताभ और हेमा ‘जय-वीरू’ का सुपरहिट सीन भी री-क्रिएट करते नजर आए थे। केबीसी 13 के इस एपिसोड का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।