लेबल के साथ संभाल कर रखा जाता है
बताया जाता है कि फिल्म में उपयोग किए जाने वाले ज्यादातर कपड़ों को फिल्म के नाम का लेबल लगाकर संभाल कर रख दिया जाता है फिर इसके अंदर एक पर्ची रखा जाती है जिसमें उस कपड़े से जुड़ी डिटेल लिखी होती है जैसे किस फिल्म में किस किरदार ने ये ड्रेस पहनी थी। कभी कभी इन कपड़ों को मिक्स मैच करने के बाद जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है और उसी प्रोडक्शन हाउस की जब दूसरी फिल्में बनती हैं तो इनका इस्तेमाल उसमें भी कर लेते हैं। लेकिन इस दौरान इन कपड़ों पर सतर्कता बरती जाती है। ताकि दर्शकों को ये आभास ना हो कि इस ड्रेस को किसी और फिल्म में पहना गया है। हालांकि सभी कपड़ों के साथ ऐसा नहीं होता है।
याद के लिए रखते हैं सितारे
कई खास वेशभूषाओं को स्टार्स भी फिल्म से जुड़ी एक यादगार मेमोरी के लिए अपने पास रख लेते हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो किसी फिल्म से खास लगाव होने के चलते फिल्म से जुड़े ड्रेस अपने पास रख लेते हैं।
उदाहरण के लिए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) फिल्म में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने जो जैकेट पहनी थी उसे उन्होंने अपने पास संभालकर रखा है।
डिज़ाइनर्स ले लेते है वापस
ऐसा भी देखा गया है कि जब हाई प्रोफाइल सेलेब्रिटी डिजाइनर किसी फिल्म में अपने आउटफिट्स देता है तो वो अक्सर फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें वापस भी ले लेता है। जैसे करन जौहर की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में मनीष मल्होत्रा ने अनुष्का शर्मा के लिए एक गाउन डिज़ाइन किया था जिसे उन्होंने वापस ले लिया।
चैरिटी के लिए कर दिया जाता है नीलाम
इसके अलावा कई परिधानों की नीलामी भी कराई जाती है यहां बात देवदास या बॉम्बे वेलवेट में पहने गए भारी भरकम कपड़ों की हो रही है। इन कपड़ों की नीलामी की गई थी ताकि इसके द्वारा चैरिटी जुटाई जा सके। बता दें कि फिल्म रोबोट में ऐश्वर्या राय और रजनीकांत द्वारा पहने गए आउटफिट्स को एक एनजीओ के लिए पैसे जुटाने के लिए ऑनलाइन ऑक्शन किया गया था। इसके अलावा फिल्म मुझसे शादी करोगी में सलमान खान पर फिल्माये गाने ‘जीने के हैं चार दिन ‘में सलमान (salman khan) ने जिस तौलिये का प्रयोग किया था उसे चैरिटी के लिए नीलाम कर दिया।