इसमें वो मीका सिंह से ऑडियो मैसेज (Wajid Last Audio with Mika Singh) में बात कर रहे हैं। उन्होंने मीका को जो वॉइस नोट भेजा है उसमें वो कह रहे हैं कि मीका ने उनकी हेल्थ के लिए पूछा उसका बहुत शुक्रिया (Sajid Khan Thanks Message to Mika)। मीका ने उन्हें टेक्स्ट मैसेज किया था जिसके जवाब में वाजिद वॉइस नोट (Sajid Khan voice note) के जरिए जवाब देते हैं। वाजिद के ऑडियो मैसेज में उनके आखिरी (Sajid Last conversation with Mika Singh) शब्द काफी कुछ बयां कर रहे हैं। उन्होंने मीका से हेल्थ के लिए प्रार्थना करने के लिए दुआ मांगी। वाजिद खान ने कहा कि शुक्रिया मीका भाई आपका मैसेज पढ़ा दिल को बड़ी तसल्ली हुई, खुशी हुई। बस दुआ कीजिए, अभी रिकवरी पर हूं ऑपरेशन हो गया है। अल्लाह ने चाहा तो जल्दी ठीक हो जाऊंगा। बस दुआएं करें। तु्म्हारा भाई फिर से खड़ा हो जाए। बस दुआ में याद रखना मेरे भाई, थैंक्यू आपका।
वाजिद खान की आवाज से समझा सकता है कि वो जीने की उम्मीद में थे। वो ठीक होकर फिर से काम पर लौटना चाहते थे लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। वाजिद खान ने अपने भाई साजिद के मिलकर करियर (Wajid Khan Career) की शूरुआत सलमान खान (Salman Khan) और काजोल (Kajol) की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी। आखिरी बार उन्होंने सलमान का गाना भाई-भाई (Salman Khan Bhai Bhai) का म्यूजिक कंपोज किया था।