scriptGOOD NEWS: 60 साल बाद फिर चलेगा ‘मधुमती’ का जादू, नजर आएगी वैजयंतीमाला-दिलीप कुमार की सुपरहिट जोड़ी | vyjayanthimala dilip kumar film madhumati is come to big screen again | Patrika News
बॉलीवुड

GOOD NEWS: 60 साल बाद फिर चलेगा ‘मधुमती’ का जादू, नजर आएगी वैजयंतीमाला-दिलीप कुमार की सुपरहिट जोड़ी

वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार ने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘मधुमती’, ‘पैगाम’, ‘देवदास’ और ‘नया दौर’ में काम किया है।

Jan 16, 2019 / 04:21 pm

Preeti Khushwaha

vyjayanthimala and dilip kumar

vyjayanthimala and dilip kumar

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर अभिनेत्री वैजयंतीमाला और दिलीप कुमार की जोड़ी सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘मधुमती’, ‘पैगाम’, ‘देवदास’ और ‘नया दौर’ में काम किया था। बता दें कि जहां दिलीप कुमार उस दौर में लड़कियों के दिलों की धड़कन थे, वहीं वैजयंतीमाला की भी एक मुस्कुराहट लोगों को अपना दीवाना बना देती थी। उस समय आलम ये था उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैंस की लंबी कतारें लगती थीं। अब दीलीप कुमार और वैजयंतीमाला के फैंस के लिए बड़ी खबर है जो उन्हें खुश कर देगी।

vyjayanthimala and <a  href=
Dilip Kumar ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/16/dilip_kumar2_3989524-m.jpg”>

वैजयंतीमाला-दिलीप कुमार के फैंस को एक बार फिर उनकी सुपरहिट फिल्म ‘मधुमती’ को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है। बता दें कि इस फिल्म का कोई रीमेक नहीं बन रहा है। बल्कि ‘मधुमती’ की कहानी को थियेटर के जरिए दिखाया जाएगा। इसके मुंबई के फिल्म्स डिवीजन थियेटर में 31 जनवरी को शाम 6 बजे से रिक्रिएट किया जाएगा। ‘मधुमती’ साल 1958 में रिलीज हुई थी। आपको जान कर हैरानी हौगा कि इसका आयोजन कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘मधुमती’ के निर्देशक विमल रॉय की बेटी रिंकी रॉय भट्टाचार्य कर रही हैं। रिंकी ‘चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की चेयरपर्सन भी हैं।

vyjayanthimala and dilip kumar

हाल ही में एक इंटरव्यू में रिंकी ने बताया कि, ‘लोग ‘मधुमती’ को एक बार फिर देखना चाहते थे। लोगों के इस उत्साह को देख कर ही मैंने ‘मधुमती’ को एक बार फिर से रिक्रिएट करने का मन बनाया।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / GOOD NEWS: 60 साल बाद फिर चलेगा ‘मधुमती’ का जादू, नजर आएगी वैजयंतीमाला-दिलीप कुमार की सुपरहिट जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो