इस कानूनी नोटिस में विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी से जवाब मांगा है कि अपने भाषण में उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उसका तथ्य क्या है? इसके साथ ही ‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने भी बंगाल में बैन को चैलेंज करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान Vivek Agnihotri ने कहा, ‘पिछले कई वक्त से मैं खामोश था। कोई भी मुख्यमंत्री, चाहे तो दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हो, या बड़े-बड़े पत्रकार हों, राजनेता हों, ये कभी भी उठकर यह कह देते थे कि The Kashmir Files एक प्रोपेगेंडा फिल्म है। अब मुझे लगा कि बहुत हो चुका है। जो भी यह कहता है कि यह प्रोपेंगेडा है वह आकर यह साबित करे कि इसमें कौन सा डायलॉग, कौन सा सीन, कौन सा फैक्ट है प्रोपेगेंडा है। हमारी तरफ से फिल्म के जो प्रोड्यूसर हैं, श्री अभषिेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी जी और मैं हमारी तरफ से एक बहुत ही सख्त और लीगल कार्रवाई हम करेंगे।’
विवेक ने आगे कहा कि ‘कल बंगाल की मुख्यमंत्री माननीय श्रीमति Mamata Banerjee ने कश्मीर फाइल्स के और मेरी जो अगली फिल्म है जो बंगाल के जेनोसाइड के ऊपर है, उस पर लांक्षण लगाए। उन्होंने कहा कि मुझको कश्मीर फाइल्स बनाने के लिए या अगली फिल्म बनाने के लिए बीजेपी स्पॉन्सर करती है। फंड करती है। यह एक बहुत ही मेरे मन को आहत करने वाली, मेरे रोजगार को प्रभावित करने वाली और सरासर झूठ बात है। ये बेबुनियाद बात है, जो पॉलिटकिल एजेंडा के तहत अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ममता जी ने ऐसा बोला है। इसके लिए मैंने, मेरे प्रोड्यूसर अभषिेक अग्रवाल जी ने, पल्लवी जोशी जी ने उनको ये लीगल नोटिस भेजा है। हमने उनसे कहा है कि वह इस बात का जवाब दें कि उन्होंने जो बातें कहीं है, उसका तथ्य क्या है। अन्यथा यह मानहानि है। मेरी नजर में यह एक आदमी की रोजी-रोटी को प्रभावित करने के लिए दिया गया बयान है।’
विवेक ने कहा आपको क्या लगता है कि यह कश्मीरी लोगों को बदनाम करने के लिए किस आधार पर किया गया था? आप किस आधार पर इतनी दुर्भावना से कहते हैं कि इसे एक राजनीतिक दल के जरिए वित्तपोषित किया जाता है? मैं आपके खिलाफ मानहानि का मुकदमा और नरसंहार खंडन का मामला क्यों न दर्ज करूं? और फिल्म को द दिल्ली फाइल्स कहा जाता है न कि बंगाल फाइल्स और कोई मुझे चुप नहीं करा सकता है।
द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ममता बनर्जी पर फिल्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण उन्होंने इस पर लीगल एक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक की ओर से भेजा गया है।