इस ट्वीट को देखने के बाद विवेक अग्निहोत्री से शांत नहीं रहा गया और उन्होंने इ ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा- किसने सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिंदू समुदाय को अपने सबसे बड़े त्योहारों को मनाने के लिए पुलिस सुरक्षा की आवश्यकता होगी? यह पर्याप्त सबूत है कि दुश्मन हमारे आसपास है और खतरा सच में है।
ट्रोल होने पर झल्लाईं नेहा कक्कड़
ये पहली बार नहीं है जब विवेक अग्निहोत्री ने किसी मुद्दे को लेकर ऐसा कुछ बोला हो। इससे पहले डायरेक्टर बायकॉट ट्रेंड को लेकर खूब बयानबाजी कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड पर निशना साधा था।विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था-बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी- मैं यह समझने के लिए बॉलीवुड में काफी साल बिता चुका हूं कि यह कैसे काम करता है। आप जो देख रहे हैं वह बॉलीवुड नहीं है। असली बॉलीवुड अपनी अंधेरी गलियों में पाया जाता है। यह इतना काला और गहरा है कि आम आदमी इसे माप भी नहीं सकता।
विवेक ने आगे लिखा -बॉलीवुड अपमान और शोषण के बारे में जो आपके सपनों, आशाओं और उम्मीदों को तोड़ देता है। खाने के बिना आदमी जिंदा रह सकता है, लेकिन सम्मान, आत्म-मूल्य और आशा के बिना जीना असंभव है। कोई भी मध्यमवर्गीय युवा उस स्थिति में होने की कल्पना करके कभी बड़ा नहीं हुआ।