Mandakini से लेकर Zeenat Aman तक ये हैं बॉलीवुड की असल बोल्ड बालाएं, किसी ने दिए नहाते हुए सीन्स तो किसी ने पहनी बिकिनी
आसमान इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
फिल्म ‘कुत्ते’ की कहानी को आसमान ने विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर लिखी है। इस फिल्म की शूटिंग 2021 के अंत तक शुरू की जा सकती है। बता दे कि इस फिल्म से डेब्यू करने वाले आसमान ने न्यूयॉर्क के ‘स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स’ से फिल्म निर्देशन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और इसके अलावा ‘7 खून माफ’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ और ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में उन्होने पिता के साथ रहकर काम भी किया है।
विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म ‘कुत्ते’ को ‘‘बेहद खास’’ बताया है क्योंकि वो इस फिल्म के साथ ही पहली बार अपने बेटे के साथ काम करते देखे जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखने को उत्साहित हूं कि वह कैसा काम करते हैं। विशाल भारद्वाज ने फिल्म की घोषणा अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करते हुए की हैं।
जब लाइव शो के दौरान इस एक्ट्रेस को शख्स ने मारा जोरदार थप्पड़, वजह जान हो जाएंगे हैरान
दिग्गज कलाकारों से भरी है फिल्म-
मल्टीस्टारर फिल्म कुत्ते में दिग्गज कलाकारों को रखा गया है। जिनमें अभिनेता अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और फिल्म ईब आले ऊ में जबरदस्त अभिनय करने वाले एक्टर शार्दुल भारद्वाज मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर विशाल भारद्वाज ने कहा,- “जहां मैंने अपने पूरे कार्यकाल में नसीर साहब, राधिका, तब्बू, कोंकणा के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है वहीं आसमान ने उन सभी को एक ही फिल्म में लाकर एक बड़ा काम किया है अब हम दर्शकों को बड़े पर्दे पर इस रोमांचक थ्रिलर को देखने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।” फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू होगी और अगले साल 2022 की शुरुआत में रिलीज की जा सकती है।