scriptविराट कोहली ने अनुष्का शर्मा साथ शेयर की क्यूट पिक्चर, एक्ट्रेस को बताया रॉक | Virat Kohli shares a cute pic with Anushka sharma | Patrika News
बॉलीवुड

विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा साथ शेयर की क्यूट पिक्चर, एक्ट्रेस को बताया रॉक

टेस्ट क्रिकेट और वनडे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाले 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है।

Nov 21, 2021 / 09:25 pm

Sneha Patsariya

anushka
टेस्ट क्रिकेट और वनडे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) की अगुवाई करने वाले 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में दोनों कपल्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां कैप्टन कोहली चश्में में उत्सुकता भरी नजरों से देखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी कुछ इसी अंदाज में नजर आ रही हैं। भारतीय कप्तान ने इस तस्वीर को कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘माई रॉक।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर की हार्ट इमोजी भी लगाई है।
विराट अनुष्का के इस तस्वीर पर उनके प्रशंसक भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसी कड़ी में एक यूजर ने इस तस्वीर पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ‘अपना भाईया भाउजी से कम सुन्दर नहीं है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस खूबसूरत जोड़े को शुभकामनाएं।’
बता दें भारतीय कप्तान इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। दरअसल कोहली बीते काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2021 से भारतीय अभियान के समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के साथ जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला एवं पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
यह भी पढ़ें

बेटी की इस एक बात पर जया बच्चन ने छोड़ दी थीं एक्टिंग, जानिए श्वेता ने ऐसा क्या कह दिया था ?

कोहली दोबारा मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से वापसी करेंगे। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं कोहली की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में खेला जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा साथ शेयर की क्यूट पिक्चर, एक्ट्रेस को बताया रॉक

ट्रेंडिंग वीडियो