विराट अनुष्का के इस तस्वीर पर उनके प्रशंसक भी अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसी कड़ी में एक यूजर ने इस तस्वीर पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, ‘अपना भाईया भाउजी से कम सुन्दर नहीं है।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस खूबसूरत जोड़े को शुभकामनाएं।’
बता दें भारतीय कप्तान इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। दरअसल कोहली बीते काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2021 से भारतीय अभियान के समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के साथ जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला एवं पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया गया है।
कोहली दोबारा मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से वापसी करेंगे। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं कोहली की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच कानपुर स्थित ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में खेला जाएगा।