Birthday Special: फराह से 6 साल में टूटी शादी, मैच फिक्सिंग के लगे आरोप, जानें कौन है 60 साल का ये फेमस एक्टर
Birthday Special: फेमस एक्टर जिनको मुस्लिम लड़की से शादी करने पर पछतावा हुआ था। फिर 6 साल बाद फराह से शादी तोड़ दी। इन्हें मैच फिक्सिंग की वजह से गिरफ्तार किया गया था।
Birthday Special: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक अपनी एक्टिंग से इस एक्टर ने एक अलग छाप छोड़ी है। आज ये अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका पूरा करियर एक फिल्मी कहानी जैसा रहा है। जहां, फिल्मों में यह फेल हुए वहीं, टीवी पर एक रोल ने इनकी पूरी इमेज को बदलकर रख दिया था। आज भी लोग इन्हें उसी किरदार की वजह से याद करते हैं। हम बात कर रहे हैं। अभिनेता दारा सिंह के बेटे और ‘रामायण’ सीरियल में हनुमान का रोल निभाने करने वाले विंदू दारा सिंह की। इनका नाम मैच फिक्सिंग में भी सामने आ चुका है साथ ही इनपर सेक्स स्कैंडल के गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। आइये टीवी के ‘हनुमान’ की रियल कहानी पर एक नजर डालते हैं।
विंदू दारा सिंह ने तब्बू की बहन से शादी की थी (Vindu Dara Singh Birthday)
विंदू दारा सिंह का जन्म 6 मई 1964 को हुआ था। उनके पिता एक मशहूर पहलवान थे जो बाद में एक सफल अभिनेता बने। विंदू दारा सिंह एक्टिंग से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रहे हैं। विंदू ने पहली शादी 1996 में तब्बू की बहन फराह नाज से की थी। कहा जाता है कि फराह पहले से ही प्रेग्नेंट थी और उसी को छुपाने के लिए एक्टर ने उनसे शादी की। लेकिन 6 साल बाद विंदू ने फराह से तलाक ले लिया और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद साल 2006 में एक्टर ने मॉडल डीना उमारोवा से शादी कर ली, दोनों की अब एक बेटी भी हैं।
विंदू दारा सिंह पर मैच में सट्टेबाजी का आरोप भी लगा था। साथ ही विदेशी लड़कियों के साथ सेक्स स्कैंडल में भी उनका नाम आया था। कहा जाता है कि एक्टर इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का हिस्सा थे। इनके साथ कजाकिस्तान की कुछ लड़कियां भी देखी गई थीं। साल 2013 में विंदू दारा सिंह का नाम आईपीएल मैच फिक्सिंग में भी आया था। इसके लिए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में वह जमानत पर छूट गए थे।