scriptरोडीज विनर का आरोप, विकास गुप्ता मांगते थे प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें, मसाज करने के लिए बुलाते थे घर | Vikas Khoker claims vikas Gupta asked him for private parts pictures | Patrika News
बॉलीवुड

रोडीज विनर का आरोप, विकास गुप्ता मांगते थे प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें, मसाज करने के लिए बुलाते थे घर

विकास गुप्ता इन दिनों बिग बॉस 14 में आ रहे हैं नजर
रोडीज विनर विकास खोखर ने लगाए गंभीर आरोप

Jan 29, 2021 / 11:49 pm

Sunita Adhikari

vikas_gupta.jpg

Vikas Gupta

नई दिल्ली: टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) इन दिनों ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस शो में एक चैलेंजर के रूप में एंट्री ली है। शो में आने के बाद से ही विकास अपने पर्सनल मुद्दों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। अर्शी खान को कई बार ये कहते हुए देखा गया है कि विकास अपने ही परिवार की बुराई करते हैं। अर्शी ने एक बार कहा था कि जो अपनी मां का नहीं हो सका वो किसी और का क्या होगा। इसके साथ ही विकास पर एक्टर्स का करियर खराब करने के भी आरोप लग चुके हैं।
Sunny Leone ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, बिकिनी में शेयर की फोटो, जमकर हो रही है वायरल

इस बीच रोडीज विनर रह चुके विकास खोखर ने विकास गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विकास अपनी सेक्सुअल डिजायर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उनका आरोप है कि विकास गुप्ता ने उनसे उनकी प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें मांगी।
नवभारत टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में विकास खोखर ने बताया कि विकास गुप्ता अपनी सेक्सुअल डिजायर को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वह बिग बॉस में इमोशनल ड्रामा करके लोगों का समर्थन हासिल करना चाहते हैं। विकास खोखर ने कहा कि यह विकास के कर्मों का ही फल है कि वह शो में रो पड़ते हैं।
कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, अफेयर की उड़ रही थीं खबरें

इसके बाद विकास खोखर ने कहा कि विकास गुप्ता अक्सर उन्हें फोन करके घर पर बुलाते थे, मसाज करने के लिए। मसाज करने से मना करने पर विकास उन्हें अलग-अलग तरीके से अप्रोच करते थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि विकास गुप्ता उनसे उनकी प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें मांगा करते थे। विकास खोखर के इस खुलासे हर कोई हैरान है। देखना ये होगा कि बिग बॉस शो से निकलने के बाद विकास गुप्ता इस पर क्या रिएक्ट करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रोडीज विनर का आरोप, विकास गुप्ता मांगते थे प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें, मसाज करने के लिए बुलाते थे घर

ट्रेंडिंग वीडियो