बॉलीवुड

गृहमंत्री अमित शाह को गले लगाना चाहते हैं एक्टर Vidyut Jamwal, लेकिन कर बैठे बहुत बड़ी गलती

हाल ही में विद्युत जामवाल ने कहा कि उन्हें अमित शाह (Amit Shah) को गले लगाना है। लेकिन उनसे इसमें एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल, विद्युत जामवाल अपने दोस्त अमित साध (Amit Sadh) से बात कर रहे थे।

Jul 27, 2020 / 08:27 pm

Sunita Adhikari

vidyut jamwal wants to hug amit shah

नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन किसी न किसी ट्वीट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। फिल्म का प्रमोशन हो या किसी मुद्दे पर विचार रखना हो, बॉलीवुड सितारे ट्विटर पर काफी सुर्खियां बटोरते हैं। इन दिनों एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया कि उनकी हर तरफ चर्चा होने लगी।
हाल ही में विद्युत जामवाल ने कहा कि उन्हें अमित शाह (Amit Shah) को गले लगाना है। लेकिन उनसे इसमें एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल, विद्युत जामवाल अपने दोस्त अमित साध (Amit Sadh) से बात कर रहे थे। अमित साध ने ट्विटर पर विद्युत की आने वाली फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की थी।
https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw
जिसके बाद विद्युत जामवाल ने ट्वीट (Vidyut Jamwal Tweet) कर अमित साध का शुक्रिया अदा करना चाहा। लेकिन इस ट्वीट में विद्युत जामवाल ने गलती से अमित शाह को टैग कर दिया। विद्युत ने गलती से अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘शुक्रिया अमित शाह, आपको मेरी तरफ से एक वर्चुयल हग।’ उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
https://twitter.com/TheAmitSadh?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इसके थोड़ी देर बाद विद्युत ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए इस बार अमित साध (Amit Sadh) को टैग किया और लिखा, ‘शुक्रिया अमित साध। मेरी तरफ से आपको एक वर्चुयल हग। मुझे उम्मीद है कि अब यह सही पते पर पहुंचा होगा।’ बता दें कि विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Hafiz Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गृहमंत्री अमित शाह को गले लगाना चाहते हैं एक्टर Vidyut Jamwal, लेकिन कर बैठे बहुत बड़ी गलती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.