script2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार | Vidya Balan To Star In Film On Man Eater Tigress Avni | Patrika News
बॉलीवुड

2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार

खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने अवनि नाम की शेरनी पर आधारित ( avni tigress ) एक फिल्म साइन कर ली है।

Jan 15, 2020 / 11:44 am

Riya Jain

2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार

2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार

विद्या बालन ( vidya balan ) जल्द ही फिल्म ‘शकुंतला देवी’ ( shakuntala devi ) में नजर आएंगी। इसी के साथ उन्होंने एक और बड़े प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने अवनि नाम की शेरनी पर आधारित ( avni tigress ) एक फिल्म साइन कर ली है। अगले दो महीनों में मूवी की शूटिंग शुरू की जा सकती है।

2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार
साल 2018 में अवनि नाम की शेरनी को सुप्रीम कोर्ट ने मारने का फैसला लिया था क्योंकि उसने 13 आदमियों को मारा था। हालांकि उसकी मौत के बाद देश में कई लोगों ने इसपर सवाल खड़े किए। कुछ अवनी के मारे जाने के खिलाफ थे तो वहीं कुछ इस फैसले के पक्ष में बोल रहे थे।
2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार

इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा काफी वक्त से एक मजबूत चेहरे की तलाश में थे, और विद्या बालन से बेहतर इस किरदार को कोई नहीं निभा सकता। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह जंगल की पुलिस अफसर का किरदार अदा करेंगी।

2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार

अगर विद्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘शकुंतला देवी’ में एक्ट्रेस एक गणितज्ञ का किरदार अदा करेंगी। इस फिल्म को अनु मेनन ने लिखा और निर्देशित किया है। ‘शकुंतला देवी’ इस साल 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2018 में हुई बाघिन अवनि की मौत पर बनने जा रही फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो