scriptविद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह | vidhyut jaamval get another milestone as to be in top martial artists | Patrika News
बॉलीवुड

विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह

गूगल ने ब्रूस ली के साथ विद्धुत जामवाल को सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट लिस्ट में शामिल किया

Feb 13, 2021 / 10:44 am

Mohmad Imran

विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह

विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह

गूगल (google) ने विद्युत जामवाल (vidhyut jaamwal) को विश्व के सर्वश्रेष्ठ मार्शल आर्टिस्ट (worlds best martial artist) में से एक माना और उनका नाम जैकी चैन (jacki chan), ब्रूस ली (bruse lee), जेट ली (jet lee), चक नॉरिस (chuck norris) , डॉनी येन (donny yen), टोनी जा (tony ja) और स्टीवन सीगल (steven seigal) जैसे दुनिया के दिग्गज मार्शल आर्टिस्ट के साथ शामिल किया। भारत के सबसे युवा फिटनेस स्टार (fitness celebrity) के रूप में उन्होंने दुनिया के एक्शन किवदंतियों (action legends) के साथ सम्मान साँझा कर विश्वस्तर पर मान्यता हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है ।
विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह
मार्शल आर्ट – कलारीपयट्टू (kalaripayattu) के प्राचीन रूप को पुनर्जीवित करते हुए, खुदा हाफ़िज़ (movie khuda hafiz) अभिनेता ने #AbYehKarkeDikhao और #ITrainLikeVidyutJammwal जैसे दिलचस्प ट्रेंडिंग सेगमेंट को जारी किया है। इन सेग्मेंट्स में दिलचस्प स्टंट और रूटीन्स शामिल है। उनके वायरल वीडियो में वे पानी के ऊपर चलते हुए , ईंटों को तोड़ते हुए, बोतल पुशअप और जबरदस्त जिमनास्टिक करते हुए नज़र आ रहे थे। अपनी फिसिकल स्ट्रेंथ और एक्शन की वजह से भारत में एक्शन फिल्मों का नाम उनके बिना लिया जाना मुमकिन नहीं। ऐसी कई महत्वाकांक्षी फिल्में हैं जिनकी सफलता का सारा श्रेय विद्युत जामवाल को जाता है। 10 पीपल यु डोंट वांट टू मेस विथ” (10 people you dont want to mess with) में अपना नाम दर्ज कर विद्युत इस लिस्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता (first Indian Actor) का गौरव हासिल कर चुके हैं।
विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह

घातक हथियार ‘उरूमी’ चलाते भी वीडियो हुआ था वायरल
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर विद्युत जामवाल दुनिया के शीर्ष 10 मार्शल आर्टिस्ट्स में शुमार होते हैं। हाल ही उन्होंने इस प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में वे भारतीय मार्शल आट्र्स कला ‘कलारिपयट्टु’ का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें दुनिया के सबसे घातक हथियारों में से एक ‘उरूमी’ (ढेरों लचीली धारदार तलवारें) चलाते हुए देखा जा सकता है। इसे नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है। यही कारण है कि ‘कलारिपयट्टु’ सीखने वालों को उरूमी का प्रशिक्षण सबसे आखिर में दिया जाता है। ‘कलारिपयट्टु’ जैसी प्राचीन कला को युवाओं में लोकप्रिय बनाने में विद्युत का बहुत योगदान रहा है।

विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विद्दुत जामवाल ने की ब्रूस ली और जैकी चैन की बराबरी, इस लिस्ट में बनाई जगह

ट्रेंडिंग वीडियो