बॉलीवुड

Sky Force: वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में की धमाकेदार एंट्री, बना डाला ये स्पेशल रिकॉर्ड

Veer Pahariya Sky Force: वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो गई है। उन्होंने शानदार तरीके से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया है साथ ही बना डाला है एक स्पेशल रिकॉर्ड।

मुंबईJan 25, 2025 / 03:44 pm

Jaiprakash Gupta

Veer Pahariya Powerful Bollywood Debut: बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया की पहली फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो गई है। उन्होंने शानदार तरीके से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके साथ एक्टर ने बना डाला है एक स्पेशल रिकॉर्ड।

स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

वीर पहाड़िया ने अपनी पहली फिल्म स्काई फोर्स से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। इसके ओपनिंग डे के कलेक्शन को देख आप भी यही कहेंगे। डेब्यू मूवी से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री करने वाले वो पहले स्टार बन गए हैं।
यह भी पढ़ें

Jaat की रिलीज डेट फाइनल, इस दिन अक्षय कुमार से टकराएंगे सनी देओल, 2025 का सबसे बड़ा क्लैश

वीर पहाड़िया ने बनाया ये रिकॉर्ड

स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसके साथ ही वीर पहाड़िया ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन करने वाले पहले न्यूकमर बन गए हैं।
अपनी रिलीज के सिर्फ एक दिन के बाद ही स्काई फोर्स न केवल धूम मचा रही है, बल्कि वीर के प्रभावशाली प्रदर्शन और पावरफुल डायलॉग की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। इतनी शानदार शुरुआत के बाद उनकी ये फिल्म आने वाले दिनों में और भी अधिक संख्या में कमाई करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें

Sky Force Review: भारतीय वायु सेना के पायलटों की वीरता और बलिदान को सलाम करती है ‘स्काई फोर्स’

Veer Pahariya Bollywood Debut
ये कहना गलत न होगा कि स्काई फोर्स के साथ वीर पहाड़िया ने खुद को एक ऐसे अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिया है जिसे देखा जाना चाहिए। एक कठिन किरदार को सहजता से निभा कर उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

वीर पहाड़िया ने खुद को किया साबित

इससे बॉलीवुड में एक उभरते सितारे के रूप में उनकी क्षमता साबित हुई है। अक्षय कुमार, निमरत कौर,  सारा अली खान जैसे इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर करना और इन सबके बीच नोटिस किया जाना, किसी भी नए कलाकार के लिए वैसे भी किसी उपलब्धि से कम नहीं।
यह भी पढ़ें

Krrish 4 का इंतजार कर रहे फैंस को लगा तगड़ा झटका? टल सकती है ऋतिक रोशन की मूवी की रिलीज डेट

Veer Pahariya Bollywood Debut
मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी को को संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने डायरेक्ट किया है। स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। ये वाकई में वीर पहाड़िया के करियर को नई उड़ान देगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sky Force: वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में की धमाकेदार एंट्री, बना डाला ये स्पेशल रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.