scriptखुशखबरी! ‘जुड़वा 2’ के बाद अब ‘भारत’ में एक साथ दिखेंगे वरुण- सलमान, जानें पूरी खबर! | varun dhawan play cameo role in salman khan bharat movie | Patrika News
बॉलीवुड

खुशखबरी! ‘जुड़वा 2’ के बाद अब ‘भारत’ में एक साथ दिखेंगे वरुण- सलमान, जानें पूरी खबर!

बता दें सलमान की ‘भारत’ में बॅालीवुड स्टार वरुण धवन भी नजर आ सकते हैं।

Oct 02, 2018 / 10:54 am

Riya Jain

varun dhawan play cameo role in salman khan bharat movie

varun dhawan play cameo role in salman khan bharat movie

सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्स आ रही हैं। अली अब्बास द्वारा निर्देशित भारत में सलमान के साथ एक्ट्रेस कैटरीना मुख्य किरदार अदा करती दिखाई देंगी। अब हम आपको फिल्म से जुड़ी एक और खास बात सुनाने जा रहे हैं। बता दें सलमान की ‘भारत’ में बॅालीवुड स्टार वरुण धवन भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

varun

वरुण निभाएंगे कैमियो रोल

जी हां, इस बार वरुण धवन फिल्म में कैमियो रोल निभाएंगे। इससे पहले सलमान भी वरुण की फिल्म ‘जुड़वा 2’ में कैमियो रोल निभा चुके हैं। गौरतलब है कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भारत’ का दूसरा शेड्यूल अबू धाबी में शूट किया जाएगा। माल्टा में फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट कर लिया गया है। अब दूसरे शेड्यूल के लिए ‘भारत’ की स्टार कास्ट अबू धाबी पहुंच चुकी है।

salman
‘भारत’ फिल्म के बारे में…

बता दें ‘भारत’ फिल्म 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रीमेक है। भारत में सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में दिखेंगे।

ये भी पढ़ें: नरगिस को भुलाने के लिए राज कपूर पड़े थे इस एक्ट्रेस के प्यार में, घर छोड़ 4 महीने होटल में रुकी थी पत्नी
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेताओं संग जब निक ने खेली फुटबॉल, तो प्रियंका ने ऐसे किया चियर

varun

फिल्म में सलमान कैटरीना के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू भी फिल्म में अहम भूमिका अदा करेंगे। फिल्म 2019 को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / खुशखबरी! ‘जुड़वा 2’ के बाद अब ‘भारत’ में एक साथ दिखेंगे वरुण- सलमान, जानें पूरी खबर!

ट्रेंडिंग वीडियो