बता दें बॅाक्स ऑफिस के मुताबिक ‘सुई धागा’ ने ओपनिंग डे पर 8.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ और अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ की तरह शुरुआत कर पाई। फिल्म देश में लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इस फिल्म की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ योजना पर आधारित है।
‘सुई-धागा’ की कहानी
इस फिल्म की कहानी दो किरदार ममता और मौजी के इर्द- गिर्द घूमती है। मौजी (वरुण धवन) की पत्नी है ममता (अनुष्का शर्मा)। कहानी की शुरुआत होती हैं जब मौजी जहां काम करता है वह जगह ममता को पसंद नहीं आती। इस कारण वह काफी उदास रहने लगती है। जब मौजी उससे इस बारे में बात करता है तो ममता उसे ये काम छोड़ कुछ अपहै फिल्म ‘सुई-धागा’।
ये भी पढ़ें: ये शख्स था अमिताभ का दूसरा पिता, पर मरते वक्त बिग बी ने उनके साथ किया था ऐसा सलूक!
ना करने की सलाह देती है। मौजी बहुत अच्छा दर्जी होता है। उसके बाप-दादा कारीगरी जानते थे। ऐसे में मौजी और ममता दोनों मिलकर सिलाई का काम शुरू करते हैं। अपने काम को दोनों मिलकर और कड़ी मेहनत के साथ करते हैं और सफल होते हैं। उस दौरान उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं। इसी कहानी पर आधारित है फिल्म ‘सुई-धागा’।
ये भी पढ़ें: जब कपिल ने फिल्म ‘पटाखा’ के लिए सुनील को दी बधाई, सामने से आया ये रिएक्शन…
ये भी पढ़ें: GQ Awards 2018: ग्लैमरस लुक से दीपिका ने लूटी सारी महफिल, देखें सभी स्टार्स की फोटोज