वरुण और अक्षय कुमार का एक बाथटब वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। ये किसी बंद बाथरूम का नहीं बल्कि हजारों लोगों के सामने नहाते हुए का वीडियो है। दरअसल ये वीडियो है हाल ही में हुए लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स का। इसका कार्यक्रम रविवार को टीवी पर दिखाया गया। अवॉर्ड्स कार्यक्रम के दौरान सभी सितारे मस्ती करते नजर आए। स्टेज पर वरुण धवन और अक्षय कुमार ने भी खूब मस्ती की।
इस कार्यक्रम में दोनों स्टार्स ने स्टेज पर एंट्री एक बाथटब के अंदर बैठकर ली। वरुण जैसे ही बाथटब से बाहर निकले उनके तुरंत बाद भी अक्षय कुमार भी उसी बाथटब से बाहर निकलते दिखे। दोनों पूरी तरह से पानी और साबून से भीगे नजर आए। दोनों ही सितारे झाग से लिपटे इस बाथटब में नहाते दिखे। इस तरह की दोनों की मस्ती को देख वहां मौजूद हर कोई हंस हंस कर लोटपोट हो गया। इस वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जा रहा है।