फैशन ट्रेंड सेट करने में आगे रहने वाली उर्वशी रौतेला पिछले साल दुबई फैशन की शो स्टॉपर बनीं। इसी दौरान उन्हें एक शॉर्ट फिल्म में इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा का किरदार निभाया। इस रोल के लिए उर्वशी ने करीब 37 करोड़ रुपए के मूल्य की शाही ड्रेस पहनी थी।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का कातिलाना अंदाज
उर्वशी ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसमें वह कलरफुल गाउन में बिंदास पोज देती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का सिजलिंग लुक
उर्वशी के फोटोशूट में से एक इस तस्वीर में एक्ट्रेस सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं। अपने फैंस को दीवाना बनाने के लिए उनका यह बोल्ड अंदाज काफी चर्चा में रहा। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)उर्वशी चाहें ट्रेडिशनल फोटोशूट करवाएं या मॉडर्न, उनकी अदाएं फोटोज को जीवंत बना देती हैं। ब्ल्यू ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उनकी ये फोटोज अप्सरा से कम नहीं। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ब्लैक मैजिक
उर्वशी की ब्लैक टू—पीस और बिकिनी में ये फोटोज देख ऐसा लगता है कि जैसे वह वाकई ब्लैक मैजिक चला रही हैं। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का बोल्ड फोटोशूट
उर्वशी ने अब तक बोल्ड फोटोशूट बेहद कम करवाएं हैं। हालांकि जितने करवाए, उनमें से ये वाइट ड्रेस वाला लुक संभालना मुश्किल है। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का योगा लुक
उर्वशी अपनी फिटनेस के लिए योगा भी करती हैं। योग और म्यूजिक डे को प्रमोट करते हुए उनका ये फोटो फैंस को खूब पसंद आया था। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का किलिंग लुक
उर्वशी का ये फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था। पिंक शेड के इस ट्रेंंडी गाउन में एक्ट्रेस गजब ढाती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का पूल लुक
उर्वशी रौतेला के इस पूल लुक से नजरें हटाना मुश्किल है। खुले बाल और स्पैक्स ने इस लुक को और खूबसूरत बना दिया है। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का वाइल्ड लुक
उर्वशी इस फोटोशूट में अपनी बोल्ड अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का कूल अंदाज
बोल्ड ड्रेस में भी कैसे कूल दिखा जा सकता है, इन फोटोज में साफ नजर आता है। स्वैग के साथ फोटोज क्लिक करवाती नजर आ रही हैं उर्वशी। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का बिकिनी लुक
उर्वशी का ये बिकिनी फोटोशूट फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने वाला है। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का बॉथटब फोटोशूट
उर्वशी का ये बॉथटब फोटोशूट चर्चा का विषय रहा। एक्ट्रेस के इस बॉथटब फोटोशूट में कातिलाना अदाएं नजर आईं। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की लुभावनी अदा
एक्ट्रेस इन फोटोज में जिस तरह शरमा रही हैं, इसे देखकर फैंस अपना दिल दे बैठे। इन लुभावनी अदाओं पर कौन न मर मिटे। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का मॉडर्न वियर लुक
उर्वशी न केवल ट्रेडिशनल वियर में बल्कि मॉडर्न वियर में भी जलवे बिखेरती हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर में ये बात साफ झलकती है। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ग्लैमरस लुक
उर्वशी को बॉलीवुड की ग्लैमर क्वींस में से एक माना जाता है। इस फोटो में उनका लुक इस बात को पुख्ता करता है। (Photo Credit: instagram/urvashirautela)