बॉलीवुड

‘उरी’ की एक्ट्रेस यामी गौतम को सैनिकों के जीवन से मिली इतनी बड़ी सीख, बदल गई यह सोच

यामी ने बताया, ‘उरी’ के प्रमोशन दौरान जब हम सेना के अधिकारियों से मिले तो उनसे जो बातें हुई और उनके अनुभव जाने, वह मैं कभी नहीं भूल सकती।

Jan 29, 2019 / 06:23 pm

Mahendra Yadav

yami gautam

‘बहुत अच्छा लगता है जब आप अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनते हैं और लोगों को भी काफी पसंद आई। ‘उरी’ में देशभक्ति की भावना है और लोगों ने इसे दिल से अपनाया है। फैंस में इस फिल्म को लेकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उनसे जो तारीफ मिल रही है वह किसी अवॉर्ड से कम नहीं है।’ यह कहना है कि भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरी’ की एक्ट्रेस यामी गौतम का। उरी बॉक्स आॅफिस पर हिट रही है। यामी ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
ऐसे की किरदार की तैयारी:
यामी ने इस फिल्म में इंटेलिजेंस आॅफिसर का किरदार निभाया है। अपने किरदार की तैयारी को लेकर यामी ने बताया कि वह खुद किसी इंटेलिजेंस आॅफिसर से नहीं मिली हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक आदित्य धर कुछ अधिकारियों से मिले थे और वर्कशॉप के दौरान बारिकियां समझाई और लुक पर काम किया।
 

‘उरी’ से आया यह बदलाव:
यामी ने बताया, ‘उरी’ के प्रमोशन दौरान जब हम सेना के अधिकारियों से मिले तो उनसे जो बातें हुई और उनके अनुभव जाने, वह मैं कभी नहीं भूल सकती। उनसे मिलकर यह समझ आया कि हम लाइफ में छोटी-छोटी बातों पर बवाल कर देते हैं लेकिन सेना के लोग जिस हालात में बॉर्डर पर हमारे लिए संघर्ष करते हैं अगर उसका एक फीसदी भी हम अपनी जिंदगी में अपना लें तो बहुत बड़ी बात होगी।

 

'उरी' की एक्ट्रेस यामी गौतम को सैनिकों के जीवन से मिली इतनी बड़ी सीख, बदल गई यह सोच
बीएसएफ अफसरों ने किया सम्मान
हाल में यामी ने ‘उरी’ के प्रचार के लिए अमृतसर का दौरा किया। उस दौरान अमृतसर में बीएसएफ रेजिमेंट ने भी उन्हें सराहना का एक टोकन दिया है और फिल्म उरी का हिस्सा होने और उसमें उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

नई सोच का दौर:
यामी ने कहा,’अब बॉलीवुड में नई सोच का दौर है। नए लोग आ रहे हैं और वो अच्छा काम कर रहे हैं। उनके इस काम को दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं भी इस बदलाव का हिस्सा हूं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘उरी’ की एक्ट्रेस यामी गौतम को सैनिकों के जीवन से मिली इतनी बड़ी सीख, बदल गई यह सोच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.