खास बात ये है कि उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर लाखों की तादात में फैंस फॉलो करते हैं, जिसमें से कुछ फैंस उनको और उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं, तो कुछ ऐसे हैं जो बस उनको ट्रोल करने के लिए ही कमेंट्स करते हैं. उर्फी जावेद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं और धूम मचाते हैं. हाल में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पिंक कलर की टॉप के साथ व्हाइट जिंस में नजर आ रही हैं.
साथ ही वीडियो में वो छाते में फूल भर कर खुद पर बरसाती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद का ये अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो उनके पूरे कपड़ो को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं, जिनका कहना ये है कि ‘उर्फी ने इतने सारे कपड़े कैसे पहन लिए’. इसके अलावा कुछ फैंस कमेंट्स में उनकी तारीफें भी कर रहे हैं. इस वीडियो को साझा करते हुए उर्फी जावेद कैप्शन में लिखती हैं ‘क्योंकि गाना तो अच्छा है!’. उर्फी के इस वीडियो पर लाखों में व्यूज आ चुके हैं.
इसके अलावा भी उर्फी जावेद के कई फैन पेज हैं, जो उनकी फोटो वीडियो साझा करते रहते हैं. उर्फी जावेद को काफी ट्रोल किया जाता है, लेकिन उनको इस बात से कोई खास फर्क नहीं पड़ता. वो अपने अंदाज के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. उर्फी जावेद ने बिग बॉस से काफी नाम कमाया है. इससे पहले भी वो अपने इंस्टाग्राम पर हर तरह के कपड़े से ड्रेस कैसे बनाई जाती हैं ऐस वीडियो साझा किया करती थी, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती थी.