जब धर्मेंद्र ने सबके सामने मारी थी पॉकेट, फोटो हुई वायरल तो बोले – ‘ऐसा कभी मत करना’
इसके अलावा उर्फी ने कहा कि ‘मेरी पहचान केवल मेरे कपड़ों से नहीं है. मैं उससे भी कहीं ज्यादा हूं. अच्छी एक्ट्रेस हूं. अच्छा काम करती हूं. अगर मुझे ऐसा कुछ ऑफर मिलता है तो मुझे सोचने में वक्त लगेगा. ऐसा नहीं कि मैं सुनते ही इसके हां कह दूंगी’. उर्फी अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि ‘लेकिन अगर कोई बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है. जैसे निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोई फिल्म. अगर ऐसा कोई ऑफर होता है तो वो सोच सकती हैं क्योंकि वो ऐसे डायरेक्टर पर बहुत भरोसा करती हैं, क्योंकि वैसा डायरेक्ट केवल लोगों को दिखाने के लिए ऐसा नहीं करेगा बल्कि जरूर कहानी में की डिमांड होगी तभी वो आपसे न्यूड दिखने को कहेंगे’.
बता दें कि इससे पहले भी उर्फी जावेद अपनी बोल्ड फोटो और कई तरह के विवादित बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की खरी-खोटी बातों को सुनती आई हैं. उन्होंने अपने विवादित बयान में कहा था कि ‘वे किसी भी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी’. उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘मुस्लिम पुरूष हमेशा अपनी औरतों को काबू में रखना चाहते हैं. यही वजह है कि वे इस्लाम में यकीन नहीं करतीं’.
उर्फी ने आगे कहा कि, ‘मुझे ट्रोल करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम ही होते हैं. मेरे खिलाफ किए गए ज्यादातर नफरत भरे कमेंट भी उन्हीं के होते हैं. उन लोगों को लगता है कि मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूं. इसलिए वे मुझसे नफरत करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि ‘वे किसी धर्म को फॉलो नहीं करती हैं. उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है कि वे किससे प्यार करती हैं या किससे शादी करेंगी’.