scriptआखिरकार सच्चाई आई सामने, यहां जाने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के रिश्ते का सच! | unknown facts about karan johar and manish malhotra | Patrika News
बॉलीवुड

आखिरकार सच्चाई आई सामने, यहां जाने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के रिश्ते का सच!

मनीष ने सोशल मीडिया पर इस तरह अपने और करण के अफेयर को कंफर्म किया।

May 31, 2018 / 11:56 am

Preeti Khushwaha

karan johar and manish malhotra

karan johar and manish malhotra

फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मनीष ने हाल में खुद इस बात कंफर्म किया है कि वे फिल्ममेकर करन जौहर के साथ रिलेशनशिप में हैं। यही नहीं दोनों को लेकर कई साल पहले ऐसी खबरों सामने आई थीं कि वह दोनों कपल हैं। दोनों को अकसर एक साथ पर्टी करते देखा गया है। लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर पब्लिकली बात नहीं की। हालांकि करन इनडायरेक्टली इसकी हिंट देते आए हैं। वहीं मनीष ने सोशल मीडिया पर इस तरह अपने और करण के अफेयर को कंफर्म किया।

 

हाल में करण जौहर का जन्मदिन था। जहां पूरा बॉलीवुउ उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा था वहीं मनीष मल्होत्रा ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए अपनी और करण की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, Happy happy birthday my dearest bestest friend @karanjohar have a wonderful year ahead 😊👍❤️25!years of friendship and working together..and many more years to come and may you keep making the most wonderful films and keep being the spirited person that you are ♥️#karanjohar #friendship #friendslikefamily #Bff @mmalhotraworld’

मनीष के इस पोस्ट पर एक यूजन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘You guys are the cutest couple’। तो मनीष ने इसे लाइक किया है। मनीष के इस रिएक्शन को करण के रिलेशनशिप से जोड़कर देखा जा रहा और इस अफेयर को सोशल मीडिया यूजर्स कंफर्म मान रहे हैं।

karan johar and manish malhotra

इसी बीच करन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘Manish!! Love you so much!! to many decades Of Us.”। वहीं मनीष ने कमेंट के जवाब में ‘@karanjohar happy happy birthday and yes to many years to come…enjoy NYC and miss me there’ लिखा। वहीं अब सोशल मीडिया पर हुई दोनों के बीच इस बातचीत से उनके अफेयर को कंफर्म माना जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आखिरकार सच्चाई आई सामने, यहां जाने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के रिश्ते का सच!

ट्रेंडिंग वीडियो