टेरेंस लुईस के पिता यह नहीं चाहते थे कि वह डांस करें वह चाहते थे कि वह पढ़ाई करें और अपने जीवन में कुछ अच्छा करें। बता दे कि टेरेंस लुईस 8 भाई बहन हैं। 8 भाई बहन में भी टेरेंस लुईस सबसे छोटे बेटे थे। जिसके कारण उनके पिता यह चाहते थे कि वह पढाई करें।
बता दे कि टेरेंस लुईस ने अपने नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने ‘वर्ल्ड्स लारजेस्ट फोटोबुक’ का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हुआ यह था कि वह बिग बाजार एंथम ‘द डेनिम डांस’ में काम करने के बाद टेरेंस ने सोशल मीडिया पर अपना डेनिम डांस फोटो शेयर करने को कहा था। ऐसे करके उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा फोटोबुक बना लिया था।
टेरेंस लुईस ने कई बड़े सेलेब्स जैसे की गौरी खान, माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, सुजैन खान और बिपाशा बसु समेत कई सेलिब्रिटीज फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर को ट्रेनिंग भी दी है। बाॅलीवुड में टेरेंस लुईस ने ने अपना करियर की शुरुआत ‘लगान’ फिल्म से हुई थी। हालांकि कुछ समय बाद ही टेरेंस ने फिल्मों से दूरी बना ली, क्योंकि उन्हें ये काम पसंद नहीं आ रहा था।
फिलहाल की बात करें तो टेरेंस लुईस को किसी तरह की पहचान की जरुरत नहीं हैं। वह टीवी शो जज करने लगे। वह ‘डांस इंडिया डांस’(डीआईडी), ‘नच बलिए, ‘इंडिया बेस्ट डांसर 1 और 2’ जैसे कई शो जज कर चुके हैं। वहीं, डीआईडी एक ऐसा मंच था, जिसने टेरेंस को हर घर में पहचान दिला दी।यह बेहद कम लोग जानते है कि टेरेंस लुईस को स्टंट करना भी बेहद पंसद हैं।