scriptसलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की दिलचस्प लव स्टोरी | unknown facts about Atul Agnihotri and Salman Sister Alvira Love story | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की दिलचस्प लव स्टोरी

अतुल और अलवीरा की पहली मुलाकात फिल्म ‘जागृति’ के सेट पर हुई थी

Jul 08, 2018 / 06:55 pm

Mahendra Yadav

Salman and Atul

Salman and Atul

सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है। अतुल अग्निहोत्री का सलमान के घर से गहरा नाता है। बता दें कि अतुल अग्निहोत्री सलमान के जीजा है यानी अलवीरा के पति हैं। अतुल ने फिल्मों में एक्टिंग भी है। एक्टिंग से पहले वे एक नामी मॉडल भी रह चुके हैं। अतुल और अलवीरा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है।

फिल्म के सेट पर हुई पहली मुलाकात:
अतुल और अलवीरा की पहली मुलाकात फिल्म ‘जागृति’ के सेट पर हुई थी। बता दें कि यह फिल्म वर्ष 1993 में आई थी। अलवीरा इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थी। फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए। इसके बाद फोन पर भी दोनों की बातें होने लगी। दोनों एक दूसरे के करीब आते गए।
अलवीरा ने पिता सलीम खान से कराई अतुल की मुलाकात:
अतुल और अलवीरा अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के होना चाहते थे। ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोची। एक दिन अच्छा मौका देखकर अलवीरा ने अतुल की मुलाकात अपने पिता सलीम खान से कराई। दोनों ने अपने मन की बात सलीम खान को बताई। सलीम भी इस रिश्ते के लिए राजी हो गए और दोनों ने शादी कर ली।
सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की दिलचस्प लव स्टोरी
करोड़ों की संपत्ति के मालिक:
अतुल आज के समय में करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतुल की सालाना आय करीब 8 मिलियन डॉलर है। फिलहाल वे बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर हैं लेकिन वह फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। अतुल ने अपने कॅरियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी लेकिन उन्हें सफलता मिली महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से। इसके साथ ही वह ‘क्रांतिवीर’, ‘नाराज’, ‘चाची 420’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
सलमान की फिल्में की प्रोड्यूस:
अतुल सलमान के काफी करीबी माने जाते हैं। जब अतुल को एक्टिंग में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने डायरेक्शन और प्रोड्क्शन में अपना कॅरियर बनाया। बता दें कि अतुल कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं। उन्होंने ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ और ‘हैलो’ फिल्म डायरेक्ट की और बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने ‘हैलो’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘ओ तेरी’ फिल्में प्रोड्यूस की हैं। अब वे सलमान की आगामी फिल्म ‘भारत’ को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की दिलचस्प लव स्टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो