इस फिल्म से हुई थी कॅरियर की शुरुआत:
बता दें कि राजकुमार साल 1940 में मुंबई आ गए। इसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। उनके कॅरियर की पहली फिल्म ‘रंगीली’ थी। बस यहीं से शुरू हुआ उनके फिल्मी कॅरियर का सफर। इसके बाद उन्होंने ‘आबशार’, ‘घमंड’ आदि कई फिल्में की।
राजकुमार ने दी कई हिट फिल्में:
दमदार आवाज के मालिक राजकुमार हमेशा ही अपने हिट डायलॉग्स के लिए जाने जाते हैं। उनके डायलॉग्स के लोग इतने दीवाने हैं कि वो उन्हें अपनी आम जिंदगी में भी बोलते हैं। बता दें कि राजकुमार ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में की हैं। उनकी हिट फिल्मों में ‘तिरंगा’, ‘मरते दम तक’, ‘पाकीजा’, ‘हीर रांझा’ जैसे फिल्में शामिल हैं। साथ ही दिग्गज अभिनेत्री
नरगिस के साथ फिल्म ‘मदर इंडिया’ में काम किया था। उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघर में काफी धमाल मचाया था। आज भी इस फिल्म को लोग बेहद पसंद करते हैं।
फिल्मों में आने से पहले सब-इंस्पेक्टर थे राजकुमार:
बता दें कि राजकुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई के माहिम थाने में सब-इंस्पेक्टर थे। लेकिन अभिनय के प्रति उनकी रुचि के चलते उन्होंने अपनी पुलिस की नोकरी का छोड़ फिल्मों में काम करने का फैसला किया। वहीं अगर हम उनकी मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक फ्लाइट अटेंडेट से शादी की थी जिसका नाम जेनिफर था। लेकिन कुछ समय बाद ही जेनिफर ने अपना नाम बदलकर गायत्री रख लिया। वहीं इन दोनों के दो लड़के और और लड़की है।