गौरतलब है कि उदिता ने अपने कॅरियर की शुरुआत जॅान अब्राहम के साथ फिल्म ‘पाप’ से की थी। इस फिल्म के कई गाने हिट हुए थे। पर उदिता बॅालीवुड में नहीं टिक पाईं। और उन्होंने कुछ सालों बाद ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
उदिता गोस्वामी एक बार फिर मां बन गई हैं। बता दें एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।
•Nov 22, 2018 / 09:05 am•
Riya Jain
udita goswami wife of mohit suri give birth to baby boy
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा उदिता गोस्वामी एक बार फिर मां बन गई हैं। बता दें एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।ये जानकारी फिल्ममेकर मिलाप जावेरी ने ट्विटर पर शेयर की। उदिता बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ ‘अक्सर’ और ‘जहर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे ‘मर्डर 2’, ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों के डॉयरेक्टर मोहित सूरी की पत्नी हैं।
गौरतलब है कि उदिता ने अपने कॅरियर की शुरुआत जॅान अब्राहम के साथ फिल्म ‘पाप’ से की थी। इस फिल्म के कई गाने हिट हुए थे। पर उदिता बॅालीवुड में नहीं टिक पाईं। और उन्होंने कुछ सालों बाद ही इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / इमरान हाशमी के साथ बोल्ड फिल्में कर चुकी ये हसीन अदाकारा बनीं मां, दिया बेटे को जन्म