scriptलता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे | uddhav thackeray visits in hospital to meet lata mangeshkar | Patrika News
बॉलीवुड

लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे

एक अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में जाकर लता …..

Nov 30, 2019 / 04:18 pm

Shaitan Prajapat

uddhav thackeray lata mangeshkar

uddhav thackeray lata mangeshkar

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अपनी खराब सेहत के चलते पिछले दिनों से मुंबई के मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। हाल ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लता का हाल पुछने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ठाकरे ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में जाकर लता मंगेशकर की सेहत का हाल जाना। लता को 11 नवंबर को सांस लेने की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। दिग्गज गायिका के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा।
lata
https://twitter.com/ANI/status/1200440066151079937?ref_src=twsrc%5Etfw
मधुर भंडारकर ने की मुलाकात
पिछले दिनों फिल्ममेकर मधुर भंडारकर भी अस्पताल में लता से मिले। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए उनकी तबियत के बारे में फैंस को बताया है। भंडारकर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लता दीदी से अस्पताल में मुलाकात की। ये बताते हुए मुझे अब खुशी हो रही है कि वह स्थिर हैं। ट्रीटमेंट को पॉजिटिव रिस्पॉन्स अब वह दे रही हैं। लता दीदी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने की दुआ और प्रार्थना करने वालों का शुक्रिया।
धर्मेंद्र ने शेयर की फोटो
धर्मेंद्र ने लता एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की जिसमें वह मुस्कराती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, जान हो जमाने की…यूं ही मुस्कराती रहो…लव यू लता जी। धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
https://twitter.com/aapkadharam/status/1196272608540409856?ref_src=twsrc%5Etfw
लता मंगेशकर का करियर 70 साल से भी ज्यादा लंबा रहा है। उन्होंने हिंदी, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गीतों में अपनी आवाज दी है। सुर कोकिला ने इस वर्ष अपना गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ रिकॉर्ड किया था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था।
lata

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंचे महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे

ट्रेंडिंग वीडियो