ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टंट वाली लड़की का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस लड़की को देखने के बाद ये याद दिलाता है कि महिलाएं जो ठान ले उसे हर हाल में करके ही मानती है। नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट parul_cutearora आपका बहुत शुक्रिया #21Tweaks फिटनेस चैलेंज को याद दिलाने के लिए। ट्विंकल ने पारुल का धन्यवाद करते हुए फिटनेस पर भी कुछ जानकारियां फैंस को दी हैं। ट्विंकल के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट की तारीफ के बाद लोग एक बार फिर इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं।
बता दें कि साड़ी में खतरनाक स्टंट करने वाली लड़की नेशनल लेवल पर जिमनास्ट में भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस जनकारी को दिया है। पारुल ने जिस तरह से साड़ी में स्टंट किया ये उनके लिए बेहद आम बात है। लेकिन उनके वीडियो ने कई महिलाओं को प्रेरित किया है जिसकी बात ट्विंकल खन्ना ने भी की। सोशल मीडिया पर कुछ ही दिन पहले वायरल हुए इस वीडियो में लोग लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं।