Kiara Advani ने बताया कैसा चाहिए ‘पति’? सुनकर Sidharth Malhotra के उड़ जाएंगे होश
ट्विंकल ने इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे याद है कि मां ने एक बार मुझसे कहा था कि वे रात बिताने के लिए महल में गईं. मुझे लगता है कि उन्होंने आपको भी बताया था’. ट्विंकल ने बताया कि ‘उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो वहां लेटी थीं और वहीं उनके पास एक औरत बैठी थी. उसने उनके साथ बात भी की थी’. ट्विंकल बताती हैं कि ‘उससे बात करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ था कि ये एक भूत है’. इसके बाद ट्विंकल ने इंटरव्यू ले पद्मिनी से पूछा कि ‘क्या आपने इस महल में भूत देखे हैं?’, जिसका जवाब देते हुए पद्मिनी ने कहा कि ‘वो या किसी ने भी कभी महल में भूत नहीं देखे हैं’.
पद्मिनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘वे मानती हैं कि डिंपल के भूत को देखने का असली कारण ये था कि वे फिल्म में एक भूत की भूमिका निभा रही थीं’. उन्होंने आगे बताया कि ‘डिंपल इस बात पर अड़ी हुई थीं कि ये एक भूत है जिसे उन्होंने उस रात देखा था’. पद्मिनी ने इस बारे में आगे बात करते हुए बताया कि ‘तुम्हारी मां खुद को लेकर चिंता कर रही थीं, क्योंकि वे एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें वो खुद एक भूत का किरदार निभा रही थीं, तो मैंने उनसे कहा कि ‘सुनो डिम्प्स, बात ये है कि आप पूरे दिन भूत की तरह शूटिंग कर रही हैं’.
पद्मिनी उनको संभाला और कहा कि ‘आप शूटिंग से थक चुकी हैं इसलिए आप जाग गईं और आपको लगा कि आपके साथ कोई और भी है, क्योंकि ऐसा कभी नहीं हुआ’. वहीं अगर डिंपर कपाड़िया की इस फिल्म ‘लेकिन’ के बारे में बात करें तो, इसका निर्देशन गुलजार ने किया था. ये एक ड्रामा मिस्ट्री फिल्म थी, जिसमें विनोद खन्ना, अमजद खान और आलोक नाथ ने भी काम किया था. साथ ही इस फिल्म में डिंपल कपाडिया ने एक भूत का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनको बेस्ट ऐक्ट्रेस का ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ से भी नवाजा गया था.