एक्ट्रेस की वीडियो इंस्टाग्राम पर पैपराजी ‘विरल भयानी’ ने शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “दिशा पाटनी जिम में कसरत करते हुए।” उनकी भी ये पोस्ट वायरल हो गई है। इसे 2 घंटे में 36 हजार के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, वीडियो पर मजेदार कमेंट किए गए हैं।
‘एक्टिंग सीखो इन सब कुछ ना होगा’
एक ने लिखा है, “एक्टिंग सीखो, इन सब कुछ ना होगा।” एक ने लिखा है, “जरूरत क्या है।” एक ने लिखा है, “थोड़ा आराम से।” एक ने लिखा है, “टाइगर का गाना क्यों डाला?” वहीं कई लोगों ने यह भी दिशा पाटनी की सराहना भी की है। एक ने लिखा है, “बोल्ड एंड ब्यूटीफुल दिशा।” एक ने लिखा है, “शानदार।”
दिशा पाटनी अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है। वह अक्सर जिम में वर्कआउट करती हुई नजर आती है। उनकी स्लिम और टोंड बॉडी पर कई लोग कमेंट भी करते हैं। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। उनकी काफी अधिक लोकप्रियता है।