बता दें, सैम मर्चेट का मंगलवार को अपना जन्मदिम मनाया। ऐसे में तृप्ति ने अपने दिल की सारी बातें फोटो शेयर कर कह दी। एक्ट्रेस ने सैम को जन्मदिन की बधाई देते हुए दो फोटो का एक कोलाज बनाकर शेयर किया। इसमें से एक फोटो 2017 की थी और दूसरी 2023 की हैं, इसमें तृप्ति और सैम एक साथ हेलमेट पहने बाइक का लुफ्त उठा रहे हैं।
‘फाइटर’ हुई सुपरहिट तो ‘वॉर 2’ पर ऋतिक ने दिया बड़ा हिंट, बोले- कबीर बनना है मुश्किल पर…
तृप्ति और सैम की जब डेटिंग अफवाहें सामने आई थी तब एक्ट्रेस ने अपनी छुट्टियों का एक वीडियो शेयर किया था उसमें सैम ने लिखा था ‘खूबसूरत’। ऐसे में तृप्ति डिमरी के फैंस ने दोनों के रिश्तों पर मुहर लगा दी थी। अब तृप्ति का भी सैम को इस तरह से जन्मदिन विश करना, माना जा रहा है कि दोनों के बीच जरूर कोई कनेक्शन हैं।