scriptIshameet Singh Birth Anniversary: 18 की उम्र में कमाया नाम और 19 में दुनिया को कह दिया अलविदा | Tragic incident: Earned fame at the age of 18 and said goodbye to the world at 19 Tragic incident Tragic incident: Earned fame at the age of 18 and said goodbye to the world at 19 | Patrika News
बॉलीवुड

Ishameet Singh Birth Anniversary: 18 की उम्र में कमाया नाम और 19 में दुनिया को कह दिया अलविदा

Ishmeet Singh: इश्मीत सिंह हिंदुस्तान के वो गायक थे, जो 18 साल की उम्र में अपनी दिलकश आवाज के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे।

मुंबईSep 02, 2024 / 10:19 pm

Saurabh Mall

Ishmeet Singh News

Ishmeet Singh News

Ishmeet Singh News: मौत और जिंदगी एक सिक्के के दो पहलू हैं। कब क्या हो जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन, हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे, जिसने बहुत ही कम समय में बुलंदियों को देखा, लेकिन जब उनकी मौत की खबर आई तो हर कोई हैरान था।
इश्मीत सिंह… जो 18 साल की उम्र में अपनी दिलकश आवाज के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे। उनका पहला म्यूजिक एल्बम एक धार्मिक गुरबानी “सतगुरु तुमरे काज सवारे” था। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर ने भारतीय संगीत उद्योग और प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया।
Ishmeet Singh
Ishmeet Singh

गायकी से जज और ऑडियंस का जीता दिल

इश्मीत सिंह का जन्म 2 सितंबर 1988 को लुधियाना के रहने वाले गुरपिंदर सिंह और अमृतपाल कौर के घर हुआ। इश्मीत का कम उम्र में ही गायिकी की ओर झुकाव होने लगा। उन्होंने लुधियाना के गुरु शबद संगीत अकादमी के प्रिंसिपल सुखवंत सिंह और अपने चाचा डॉ. चरण कमल सिंह से कीर्तन गायन की ट्रेनिंग ली। इश्मीत सिंह की उम्र जब 17 साल थी तो उन्होंने रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया। वह इस रियलिटी शो में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के प्रतिभागियों में से एक थे। उन्होंने अपनी गायकी से जज और ऑडियंस का दिल जीता और शो में फाइनल तक का सफर तय किया।
इश्मीत सिंह ने 24 नवंबर 2007 को रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया का खिताब जीता। वह लखनऊ के हर्षित सक्सेना को हराकर हिंदुस्तान की आवाज बने थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इश्मीत को अपने हाथों से विजेता का खिताब सौंपा था।

महज 19 साल की उम्र में निधन

इस शो के जीतने के बाद एक दुखद खबर सामने आई। पता चला कि इश्मीत सिंह का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 1 अगस्त 2008 को होने वाली ‘स्टार वॉयस ऑफ मालदीव’ प्रतियोगिता में परफॉर्म करने के लिए मालदीव गए थे। लेकिन, उनकी अपने परफॉर्मेंस से पहले यानी 29 जुलाई 2008 को महज 19 साल की उम्र में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
गायक इश्मीत सिंह की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे। जब इश्मीत को स्विमिंग पूल से बाहर निकाला गया तो उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने जांच के दौरान कहा था कि इश्मीत को स्विमिंग नहीं आती थी, इसी कारण उनकी मौत हुई।
उनकी गायकी का अंदाज बॉलीवुड गायक शान से काफी मिलता-जुलता था। एक बार गायक शान ने इश्मीत के बारे में कहा था कि जब वे साथ में गाते थे तो उन्हें खुद नहीं पता चलता था कि वे कौन सी लाइन गा रहे हैं। इश्मीत पंजाब से थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान ज्यादातर हिंदी गाने गाए।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Ishameet Singh Birth Anniversary: 18 की उम्र में कमाया नाम और 19 में दुनिया को कह दिया अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो