रणबीर-दीपिका: फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ से करीब आए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ब्रेकअप कई साल पहले हुआ। दोनों ने अपने रिश्ते को सरेआाम कबूला भी लेकिन रणबीर के धोखा देने के बाद दीपिका ने ब्रेकअप करने का फैसला किया। ब्रेकअप की वजह के बारे में दीपिका -रणबीर दोनों कई बार इंटरव्यू में बात कर चुके हैं। खेर रिश्ते में इतनी कड़वाहट आने के बावजूद आज दोनों बहुत करीबी दोस्त हैं।
सलमान खान-कैटरीना: सलमान खान और कैटरीना की दोस्ती बहुत जल्द प्यार में बदल गई थी। लेकिन रणबीर कपूर के आने की वजह से दोनों के बीच दूरियां आ गईं। पर इसके बावजूद सलमान ने कैटरीना से अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी। आज भी यह दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं।
बिपाशा-डीनो: दोनों स्टार्स की दोस्ती मॉडलिंग के शुरुआती दिनों में हुई थी। लेकिन बिपाशा की लाइफ में जॉन अब्राहम की एंट्री के बाद ये दोनों अलग हो गए। पर इसके बावजूद बिपाशा और डीनों काफी अच्छे दोस्त हैं।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/aamir-khan-reading-book-of-mahabharat-photos-viral-3208854/?utm_source=PatrikaFacebook&utm_medium=Social" target="_blank" rel="noopener">महाभारत पर फिल्म बनाने को लेकर आमिर ने शुरू की तैयारियां, ये रहा सबूत…