scriptये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम | Top 5 bollywood villains and their son | Patrika News
बॉलीवुड

ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम

इनमें से कुछ स्टारकिड तो इंडस्ट्री में एक्टिव रहते हैं लेकिन कुछ लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते।

Jun 13, 2019 / 07:57 pm

Mahendra Yadav

bollywood villains

bollywood villains

जल्द ही फादर्स डे आने वाला है। जून माह के दूसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। ऐसे में हम आज आपको बॉलीवुड के कुछ मशहूर खलनायकों के बेटों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से कुछ स्टारकिड तो इंडस्ट्री में एक्टिव रहते हैं लेकिन कुछ लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते। तो आइए जानते हैं ऐसे बच्चों के बारे में।

 

ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम
डैनी डेन्जोंगपा:

बॉलीवुड के मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिन्जिंग हैं। डैनी के बेटे भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं। पिछले दिनों पह अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्कॉड’ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। यह फिल्म धमाकेदार एक्शन, इमोशन्स और थ्रिल मूवी है।
ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम

अमरीश पुरी
अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे सफल और खतरनाक खलनायकों में शुमार किए जाते हैं। लेकिन उनके बेटे राजीव पुरी लाइमलाइट से दूर रहते हैं। जहां अमरीश पुरी ने फिल्मों में विलेन के अलावा अन्य रोल प्ले किए। वहीं उनका बेटा राजीव पुरी ने फिल्मों में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई। वे मरीन नेवीगेटर हैं।

ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम

एम.बी. शेट्टी
मशहूर विलेन और जाने—माने स्टंटमैन रहे एम बी शेट्टी के बेटे रोहित हैं। रोहित बॉलीवुड के सफल डारयेक्टर हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। एम बी शेट्टी ने अपने कॅरियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की। इसके बाद वो एक्शन डायरेक्टर बने और फिर एक्टर।

ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम

कबीर बेदी
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में शुमार कबीर बेदी ने भी फिल्मों में विलेन के रोल से काफी सुर्खियां बटोरी है। उनके बेटे का नाम अदम बेदी है। अदम एक इंटरनेशनल मॉडल हैं और पिता की तरह ही काफी हैंडसम हैं।

ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम

शक्ति कपूर
मशहूर विलेन शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। बता दें कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये हैं बॉलीवुड के इन 5 खूंखार विलेन के बेटे, पिता रहे सुपरस्टार तो बेटे कर रहे हैं ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो