१. जय-जय शिव शंकर- राजेश खन्ना के सबसे चर्चित गीतों में इस गाने का नंबर भी आता है। सत्तर के दशक में यह गाना काफी पॉपलुर हुआ था। आज भी शिवरात्री से लेकर होली के मौके पर इस गाने को लोग गुनगुनाते हैं। फिल्म आप की कसम के इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी।
href="https://www.patrika.com/tv-news/monalisa-dream-role-to-become-vamp-of-tv-serial-nazar-3173894/" target="_blank" rel="noopener"> कभी बिग बॉस के घर से बाहर निकलने की मिन्नते करती थीं मोनालिसा, अब बन गई हैं ‘डायन’
बता दें, सावन का पवित्र महीना 28 जुलाई दिन शनिवार से शुरू हो चुका है। भगवान भोले के भक्त कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर चलने लगे हैं। अपनी यात्रा के दौरान कांवड़िए भगवान शिव के गीतों पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वे तरह-तरह के गीत गाते हुए, भोले की भक्ती में डूबे हुए अपनी-अपनी कांवड़ लेकर चल रहे हैं।