सलमान खान ने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के कई चर्चित दृश्यों की शूटिंग कश्मीर में की थी। इन दृश्यों को बहुत पसंद भी किया गया था। सलमान ने अपने को-स्टार करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बजरंगी भाईजान की शूटिंग कश्मीर में उस वक्त की थी जब वहां रात में तापमान माइनस 10 डिग्री तक भी चला जाता था।
भाग मिल्खा भाग:
भाग मिल्खा भाग की शूटिंग लद्दाख में हुई है।मिल्खा सिंह को ट्रेनिंग देने वाला कठिन सीन लद्दाख के नुब्रा घाटी में शूट किया गया है। दृश्य को जीवंत बनाने के लिए यहां फरहान अख्तर 10 से 12 किलोमीटर की दौड़ रोज लगाते थे। लद्दाख में ऑक्सीजन की थोड़ी कमी होती है ऊपर से कड़कड़ाती ठंड में कम कपड़ों में शूट करना काफी कठिन था।
सिलसिला:
सिलसिला 1981 में बनी रोमांटिक मूवी है। इसका डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया और इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर मुख्य कलाकार हैं। यह फिल्म उस समय के तीन सितारों अमिताभ-जया-रेखा के वास्तविक जीवन के लव ट्राएंगल से इंस्पायर लगती है, जो उस समय के प्रेम प्रसंगों में काफी चर्चा में था।
कश्मीर की कली:
1964 में आई शक्ति सामंत की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ से शर्मिला टैगोर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शम्मी कपूर ने काम किया था। फिल्म के कुछ गाने जैसे, ये चांद सा रोशन चेहरा, कहीं न कहीं दिल लगाना पड़ेगा, इशारों इशारों में दिल लेने वाले, दीवाना हुआ बादल, है दुनिया उसी की जमाना उसी का और बलमा खुली हवा में काफी पॉपुलर हैं।