दरअसल, टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वो और नेहा कक्कड़ नजर आ रही हैं। ये तस्वीर उनके बचपन की है। दोनों के हाथ में माइक है और गले में फूलों की माला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों जगराते में गा रहे हैं। फोटो में दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए टोनी कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, ‘वो दर्द और बिना नींद वालीं खूबसूरत रातें।’ इसके साथ ही, उन्होंने नेहा कक्कड़ को टैग किया।
अब टोनी कक्कड़ द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस दोनों की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। टोनी की इस पोस्ट पर अब तक दो लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
बता दें कि नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ पहले जागरण में भजन गाया करते थे। बचपन से ही माता की चौकी में गाना शुरू कर दिया था। उस वक्त उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थे। ऐसे में घर चलाने के लिए तीनों ने बचपन से ही जगराते में गाना शुरू कर दिया। नेहा कक्कड़ के पिता एक कॉलेज के बाहर समोसे बेचने का काम किया करते थे। घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नेहा की मां उन्हें जन्म ही नहीं देना चाहती थीं। लेकिन आठ हफ्ते बीत जाने के कारण वह अपना अबॉर्शन नहीं करा पाईं। लेकिन आज नेहा बॉलीवुड की हाईस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं। नेहा और उनका परिवार उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक किराए के कमरे में रहा करते थे। लेकिन आज उसी जगह नेहा कक्कड़ ने एक शानदार बंगला बनाया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।