सिनेमा जगत में लाखों खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) का मुकाबला कोई नहीं कर पाया। लेकिन हाल में TikTok पर एक नई मधुबाला की एंट्री हुई है। वह वेटरन एक्ट्रेस मधुबाला से इतनी मेल खाती है की इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।
लेकिन इनका असल नाम प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) है। वह अक्सर मधुबाला के पुराने गानों पर वीडियो शेयर करती हैं। प्रियंका की अदाएं अब TikTok ही नहीं बल्कि ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी VIRAL हो गई हैं। वीडियोज में प्रियंका का अंदाज और उनके एक्सप्रेशंस सभी का दिल जीत चुके हैं।