दरअसल एक अभिनेता की जिंदगी में हर समय सफलता और बॉलीवुड में अपने कदम जमाए रखना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में सफलता-असफलता का सीधा असर उसके परिवार पर भी पड़ता है। एक ‘जीक्यू’ (इंडिया) मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने भी अपने परिवार के मुसीबत भरे दिनों के बारे में बताया था। जिसके चलते उनके माता-पिता को घर की चीजें भी बेचनी पड़ी थी।
टाइगर ने बताया कि उनके पिता और बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कुछ ऐसे फैसले लिए थे। जिनके कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बुरी तरह खराब हो गई थी। इसके साथ ही मां आयशा श्रॉफ के प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली फिल्म ‘बूम’ की असफलता ने इस दिक्कत को और ज्यादा बढ़ा दिया था, जो रिलीज के पहले ही लीक हो गई थी।
अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर और कटरीना कैफ को लेकर बनी यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। फिल्म की रिलीज से पहले लोग कहते थे कि फिल्म में अमिताभ बच्चन है तो फिल्म हिट हो ना हो तो भी उनके नाम के चलते खर्चा तो निकाल ही लेगी। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और हमें बहुत ज्यादा नुकसान हो गया। उस समय टाइगर सिर्फ महज 11 साल के थे।
इंटरव्यू में टाइगर ने बताया था कि फिल्म के न चलने के कारण हमारे घर के फर्नीचर एक-एक कर बिकने लगे थे। जिन चीजों को देखते हुए मैं बड़ा हुआ था, वो चीजे अचानक घर से गायब होने लगीं थी। फिर एक ऐसा दिन भी आया जब मेरा बेड भी चला गया और मैंने जमीन पर सोना शुरू कर दिया।
टाइगर ने बताया था कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था। लेकिन यही वो चीज भी थी जिसकी वजह से मुझे जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा मिली। जिसकी वजह से मैं बॉलीवुड में अपने कदम जमा सका हूं।