सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर (16 October) सोमवार को रिलीज होगा। टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- टाइगर 3 ट्रेलर 16 अक्टूबर को दहाड़ने के लिए तैयार है। टाइगर 3 दिवाली पर सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
टाइगर 3 का टीजर 27 सितंबर को रिलीज हुआ था। इसमें सलमान खान का एक दमदार लुक दिखाया गया है। वह टीजर में कहते हैं कि मेरा नाम 20 साल से आप लोगों से कुछ नहीं मांगा पर अब माग रहा हूं कैरेक्टर सर्टिफिकेट। मेरे बेटे को मैं नहीं इंडिया बोलेगा कि उसका बाप क्या था गद्दार या देशभक्त…जिंदा रहा तो आपकी खिदमत में फिर हाजिर नहीं तो जयहिंद…